List of 10 songs on flowers in hindi songs on phool hindi me
Flowers अर्थात फूल। फूल दुनिया की वह खूबसूरत चीज है जिसका बखान जीवन के लगभग पहलुओं में दर्शाया जाता रहा है, जाता है या पेश किया जा सकता है।
जहां फूल मासूमियत और कोमलता के प्रयाय हैं, वहीं भव्यता और शालीनता के प्रयाय में फूलों की महक की असामान्यता से सबको परिचित कराया जाता है।
List-of-10-songs-on-flowers-in-hindi-songs-on-phool-hindi-me |
Bollywood flower song lyrics in hindi phool related songs list hindi me
फूल जीवन को आनंदमय भव्य जीवन जीने की प्रेरणा देते हैं, बजाय नीरस लंबा जीवन जीने की।
कोई भी प्रेमपूर्ण रचना चाहे वह प्रेमप्रसंग (Romantic) युक्त हो, अथवा संवेदनाओं, भावनाओ से युक्त; उनमे फूल पूर्णत संदर्भित होते हैं।
कोई भी प्रेमपूर्ण युक्त गीत के बोल (song lyrics), कविता, गजल, शेरो-शायरी, प्रेमप्रसंग युक्त (Romantic) या भावनाओं से ओतप्रोत कहानी, फूलों का जिक्र अवश्य होगा।
Hindi movie songs based on flowers
फूल चाहे जंगल से तोड़ा गया हो या किसी बाग से और यह भी हो सकता है किसी से खरीदा गया हो। यह मायने नहीं रखता, मायने रखती है उसकी प्रस्तुति, उसके भाव।
फूल किसी भी कवि, गीतकार, कहानीकार आदि सभी इसके मुरीद हैं क्योंकि ये अपनी रचनाओं में, प्रयाय के रूप में मोहकता, मासूमियत, महकता को प्रदर्शित करते हैं।
Bollywood songs on flowers hindi
फूल से परिचित कराने के लिए फिल्म इंडस्ट्री में भी ऐसे नायाब गीतों (song lyrics) की रचना हुई है। रोमांटिक सोंग लिरिक्स जो फूल से शुरुआत करते हैं अथवा song lyrics के भावों में फूल का जिक्र है उनमें से 10 songs lyrics flower based फूलों के संदर्भ वाले आपके समक्ष सूचीबद्ध किए हैं। जो फूलों से शाश्वत प्रेम एवं प्रेमपूर्ण भावनाओं में अपने चहेते की तुलना करते हैं। आपको इन सोंग लिरिक्स के संपूर्ण लिरिक्स भी उपलब्ध होंगे।
Flower comparison song lyrics hindi
- 1. फूल तुम्हे भेजा है खत में फूल नहीं मेरा दिल है old hindi songs lyrics in hindi
फूलों से संदर्भित फूल तुम्हे भेजा है खत में फिल्म "सरस्वतीचंद्र" का यह रोमांटिक सोंग लिरिक्स जिसके गीतकार (Lyricist) हैं इंदीवर। कल्याणजी आनंदजी के संगीत निर्देशन में मुकेश जी और लता जी द्वारा गाये फूल से तुलित शब्दो को इस सोंग लिरिक्स में पिरोया गया है। नूतन और मनीष पर फिल्माए इस गीत की फिल्म सरस्वतीचंद्र 1968 में प्रदर्शित हुई।
- 2. ए गुलबदन, फूलों की महक कांटो की चुभन hindi me lyrics
1962 me प्रदर्शित फिल्म "प्रोफेसर" का यह song lyrics जिसमे फूल की तुलना देखिए
ए गुलबदन फूलों की महक कांटों की चुभन
तुझे देख के कहता है मेरा मन
कहीं आज किसी से मुहब्बत ना हो जाए
गीतकार (Lyricist) हसरत जयपुरी द्वारा रचे song lyrics ए गुलबदन फूलों फूलों की महक, का संगीत निर्देशन किया शंकर जयकिशन ने। मोहम्मद रफी साहब द्वारा गाए ए गुलबदन फूलों की महक कांटों की चुभन सोंग लिरिक्स को राजतपट्ट पर शम्मी कपूर गाते हुए नजर आएंगे।
Flower blooming songs
- 3. Song lyrics old hindi songs लिखे जो खत तुझे Lyrics
फूलों से संबधित सोंग लिरिक्स लिखे जो खत तुझे फिल्म "कन्यादान" का है। नीरज द्वारा लिखे सोंग लिरिक्स को शंकर जयकिशन ने अपने संगीत से सजाया है। शशि कपूर और आशा पारेख पर फिल्माए सोंग लिरिक्स लिखे जो खत तुझे को मोहम्मद रफी साहब ने आवाज दी है।
लिखे जो खत तुझे
वो तेरी याद में हजारों रंग के नजारे बन गए
सवेरा जब हुआ तो फूल बन गए
जो रात आई तो सितारे बन गए
- 4. फूलों सा चेहरा तेरा कलियों सी मुस्कान है लिरिक्स हिंदी
फूलों सा चेहरा तेरा कलियों सी मुस्कान है
रंग तेरा देख के रूप तेरा देख के कुदरत भी हैरान है।
फिल्म अनाड़ी का सोंग लिरिक्स फूलों सा चेहरा तेरा के गीतकार (Lyricist) हैं समीर, संगीतकार हैं नदीम श्रवण और उदित नारायण की आवाज में बहुत ही प्यारा सोंग लिरिक्स हैं जो फूलों से तुलना करते हैं। फिल्म की मुख्य भूमिकाओं में राखी, साउथ के स्टार वेंकटेश जिन्होंने शायद हिंदी फिल्मों में पर्दापण किया था, सुरेश ओबेरॉय आदि हैं।
- 5. मेरे फूल में छिपी है जवानी ओल्ड मूवी हिंदी लिरिक्स
1948 की फिल्म "अनोखा प्यार" के सोंग लिरिक्स को लता मंगेशकर ने अनिल बिस्वास और राम सिंह के संगीत निर्देशन में गाया है।
दरदा दी री रा दरदा री रा
दरदा दिरी रा द द दिरी रा
मेरे फूल में छिपी है जवानी
मेरे हारो में मेरे गजरो में कोई ले लो जी मेरी निशानी जवानी
मेरे फूल में छिपी है जवानी
- 6. तेरे फूलों से भी प्यार है तेरे कांटों से भी प्यार सोंग लिरिक्स
1954 फिल्म "नास्तिक" का हिंदी सोंग लिरिक्स। कवि प्रदीप द्वारा लिखे सोंग लिरिक्स को सी. रामचंद्र ने संगीतबद्ध किया है।
अमृत और ज़हर दोनो है सागर में एक साथ
मंथन का अधिकार है सबको फल प्रभु तेरे हाथ
तेरे फूल से भी प्यार तेरे कांटों से भी प्यार
जो भी देना चाहे दे दे करतार दुनिया के तारनहार
दुनिया के तारनहार...
- 7. ऐ फूलों की रानी बहारों की मल्लिका हिंदी सोंग लिरिक्स
फिल्म "आरजू" (१९६४) के सोंग लिरिक्स ऐ फूलों की रानी बहारों की मल्लिका का फूलों पर लिखा गया है।
ऐ फूलों की रानी बहारों की मल्लिका
तेरा मुस्काना गजब हो गया
ना दिल होश में है न हम होश में है
नजर का मिलाना गजब हो गया
- 8. फिर कहीं कोई फूल खिला है लिरिक्स हिंदी
1970 की फिल्म "अनुभव" हिंदी लिरिक्स....
फिर कही कोई फूल खिला चाहत ना कहो उसको
फिर कहीं कोई दीप जला मंजिल ना कहो उसको
फिर कही कोई फूल खिला
- 9. ये कली जब तलक फूल बनके खिले लिरिक्स
फिल्म "आए दिन बहार के" (१९६६) के इस गीत में फूल का संदर्भ देखिए...
ये कली जब तलक फूल बन के खिले
इंतजार.. इंतजार.. इंतजार करो.. इंतजार करो...
हम से प्यार... हम से प्यार करो..
- 10. कलियों ने घूंघट खोले सोंग लिरिक्स हिंदी
1966 की फिल्म "दिल ने फिर याद किया" का फूल का पूर्णत जिक्र करता सोंग लिरिक्स देखिए..
कलियो ने घुंघट खोले हर फूल पे भंवरा डोले
कलियो ने घुंघट खोले हर फूल पे भंवरा डोले
लो आया प्यार का मौसम गुल-ओ-गुलजार का मौसम
कलियो ने घुंघट खोले हर फूल पे भंवरा डोले...
Bollywood 10best songs lyrics on flowers
तो यह हैं फूलों पर लिखें, फूलों पर आधारित, फूलों से तुलना करते टॉप10 सबसे बेहतर सोंग लिरिक्स। उम्मीद है बॉलीवुड के फूलों के ये सोंग लिरिक्स इन हिंदी में पसंद आए होंगे। और हां साथ ही अगर आपको संपूर्ण लिरिक्स चाहिए तो लिंक पर क्लिक करके पा सकते हैं। इनके अलावा भी दूसरे अपनी पसंद के सोंग लिरिक्स कॉमेंट में हमे बताएं हम उसे पूरा करेंगे। गूगल के सर्च बॉक्स में टाइप करे Gane Suhane Lyrics और पाएं अपनी पसंद के लिरिक्स शुद्ध हिंदी में जानकारी सहित। धन्यवाद।
0 टिप्पणियाँ