Zihale masti mukund ranjish meaning in hindi

zihale masti mukund ranjish lyrics|Zihale masti mukund ranjish meaning in hindi

zihale masti mukund ranjish meaning in hindi| जिहाले मस्ती मुकुंद ब रंजिश का हिंदी में मतलब क्या है?

असल में यह गीत jihale masti Mukund ranjish lyrics इस तरह न होकर कुछ इस तरह हैं - ze -hale- miskin- mukun-b-ranjish जिसे आपने 1985 में आई फिल्म "गुलामी" में सुना होगा। तो बात आती है कि इसका क्या मतलब है? तो आपको यहां एक एक शब्द के अर्थ के साथ पूरे गीत जिहाले मस्ती मुकुंद ब रंजिश के सही रूप je hale miskin makun b ranjish गीत का पूरी तरह विवरण मिलेगा लेख के साथ बने रहें।

zihale masti mukund ranjish lyrics|Zihale masti mukund b ranjish lyrics meaning in hindi 

जे हाले मिस्किन मुकुन ब रंजिश;

ब-हाले- हिज़रा बेचारा दिल है। 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 1985 में प्रदर्शित फिल्म 'गुलामी' का सुहावना व बेहद लोकप्रिय व रोचक गीत है। इस गीत के बारे में हम आपको जानकारी के रूप में 2 तथ्यों को प्रस्तुत करेंगे जिससे आपको इस गीत जिहले मस्ती मुकुंद ब्रंजिश (बरंजिश) को समझने में आसानी हो। तो चलिए जानते हैं।

zihale masti mukund ranjish lyrics|Zihale masti mukund ranjish ke matlab ke bare me jankari

असल में इस गीत की पहली पंक्ति बहुत साल पहले लिखी जा चुकी हैं। अगर कहें कि वास्तव में इस गीत के दो रूप हैं जो निम्न लिखित हैं ---

  1. पहला यह कि इस गीत जिहाले मस्कीं-मुकुन ब रंजिश की पहली पंक्ति 1253 से 1325 के अंतराल में अमीर खुसरो द्वारा रचित कविता का अंश है।
  2. दूसरा यह कि 1985 में फिल्म "गुलामी" के लिए गुलजार साहब ने इसे अपनाया और zihale miskin makun b ranjish ब हाले हिज्रा बेचारा दिल है गीत की रचना की।

1. zihale masti mukund ranjish lyrics meaning पहली बात पर गौर करें तो अमीर खुसरो जिन्होंने तेरहवीं शताब्दी में इस गीत अथवा इस कविता की रचना फारसी और खड़ी बोली में की। खड़ी बोली से अभिप्राय तत्कालीन दिल्ली की बोलचाल की भाषा। उर्दू और हिंदी का उत्थान भी तभी से माना जाता है। अमीर खुसरो ने इसे कुछ इस तरह से रचा__

जे- हाले - मिस्किन - मकुन - तगाफुल;

वराए नैना बनाए बतिया

इसका मतलब कुछ इस तरह होता है कि _ मुझ बेचारे गरीब (मिस्कीन) की हालत की उपेक्षा (तगाफुल) यूं आंखे चुराकर अथवा आंखे मटकाकर और बातें बनाकर न कीजिए। 

Zihale masti mukund ranjish lyrics ke words-meanings (जिहाले मस्कीं-मुकुन ब रंजिश गीत के शब्दों के अर्थ)

  • मिस्किन - गरीब (Poor)
  • तग़ाफ़ुल - अवहेलना, उपेक्षा
  • दुराए नैना, वराए नैना- आंखें चुराना, आंखें मटकाना
  • मकुन- ना करें, ना किजिए

2. दूसरा पहलू यह कि 1985 की फिल्म "गुलामी" के लिए गुलजार साहब ने जिहाले मस्ती मुकुंद ब रंजिश गीत की रचना करते हुए अमीर खुसरो की पहली पंक्ति में हल्का सा बदलाव कर गीत के बोल (Song Lyrics) को कुछ इस तरह प्रस्तुत किया।

Ze-haal -e- miskin-mukun-b-ranjish

B-haal-e- hizra- bechara dil hai

जे -हाले-मस्कीं-मकुन-ब-रंजिश

ब-हाले-हिज्रां बेचारा दिल है

सुनाई देती है जिसकी धड़कन

तुम्हारा दिल या हमारा दिल है।

इन पंक्तियों के शब्दों के अर्थ (meaning) कुछ इस तरह से होंगे__

मस्किन, मस्कीं- कमजोर, लाचार, बेचारा, गरीब

ब- रंजिश- गुस्से से, गुस्से में अथवा गुस्से के साथ

ब-हाले- की स्थिति में

हिज्रा- बिछड़ना, जुदाई, विरह 

अर्थात मुझ गरीब की हालत को इस तरह गुस्से से ना देखिए (मकुन)। क्योंकि ये बेचारा दिल तो जुदाई, विरह की हालत में (ब - हाले - हिज्रा) है।

वो एक दिल जिसकी धड़कन स्पष्ट सुनाई पड़ रही है, वह दिल आपका है या हमारा है यह उलझन है। अभिप्राय यह है कि क्या आपको नहीं लगता कि हमारे दिल एकसार हो चुके हैं जिनकी धड़कन एक साथ चल रही हैं, पता ही नहीं चल पा रहा है कि वह धड़कन कौन से दिल की है?

Zihale masti mukund ranjish meaning full song lyrics in hindi संपूर्ण गीत के बोल का मतलब

गुलज़ार साहब द्वारा लिखे इस जिहाले मस्कीन मकुन ब रंजिश पूरे गीत के लिरिक्स अथवा ये दोहे बेहद ख़ूबसूरत बन पड़े हैं देखिए

वो आके पहलू में ऐसे बैठे....

के शाम रंगीन हो गई है।

ज़रा-ज़रा सी खिली तबीयत 

ज़रा सी ग़मगीन हो गई है!

मतलब प्रेमी प्यार में इतना लबरेज़ है कि उसे प्रियतमा की नजदीकी से ऐसा आभास होता है कि जब मेरे पास आकर वो बैठी तो मेरे लिए शाम का वातावरण और भी मोहक हो गया जबकि वो अब भी मेरे प्रेम प्रस्ताव को स्वीकार करने में झिझक रही है, जिससे मुझे इस बात का ध्यान आते ही मेरा प्रसन्न मन थोड़ा दु:खी भी हो गया है, स्वयं को अप्रसन्न अनुभव करने लगता हूं।

अजीब है दिल के दर्द यारों; 

न हों तो मुश्किल है जीना इसका!

जो हों तो हर दर्द एक हीरा; 

हर एक ग़म है नगीना इसका!

जिहाले मस्ती मुकुंद रंजिश meaning in hindi . full song lyrics hindi में

गुलजार साहब लिखते हैं कि दिल के दर्द भी बड़े ही विचित्र होते हैैं। जहां दूसरे सभी प्रकार के दर्द हमारा जीवन दुभर करते हैं, परंतु वहीं दिल के दर्द को पाना चाहते हैं क्योंकि इनके बिना जीना दुभर सा हो जाता है! दिल के दर्द दिल में ऐसे जडे हुए प्रतीत होते हैं जैसे किसी आभूषण में हीरे-मोती जड़े जाते हैं। 

कभी-कभी शाम ऐसे ढलती है… 

जैसे घूंघट उतर रहा है!

तुम्हारे सीने से उठता धुंआ 

हमारे दिल से गुज़र रहा है!

घूंघट के उतरने से अभिप्राय इस बात से  है शाम के ढलने पर ही अर्थात इस घूंघट के उतरने पर ही हमें रात की ख़ूबसूरती नजारा मिलता है। मतलब यह कि दिन का उजाला रात के चांद-तारे-रूपी सौंदर्य को घूंघट की तरह ढके रखता है छुपाए रखता है। 

फिल्मों के बारे में आप कितना जानते हैं? Bollywood quiz in hindi प्रश्नोत्तरी से मिले

zihale masti mukund ranjish lyrics sad song or Romantic love song?जिहाले मस्ती मुकुंद रंजिश गीत उदास गीत या रोमांटिक प्रेम गीत?

इसी तरह जब तुम्हारे दु:ख, उनका गुब्बार तुम्हारे दिल से एक तरह से धुंआ बनकर उठता और मेरे दिल में उतरकर एहसास कराता कि मुझे अपने ही दिल की अबतक ख़ुद मुझसे छुपी हुई ख़ूबसूरती नज़र आई, अब मैंने जाना कि मेरा दिल तो वो दिल है जो किसी और के ग़मों को अपने ग़मों की तरह महसूस कर सकता है। मतलब तुम्हारे दु:ख जब तुम्हारे दिल से मेरे दिल में उतरे तो मुझे अपने दिल की ख़ूबसूरती नज़र आने लगी, मेरा सौभाग्य है कि आप मिले और मुझे खुद से रूबरू करवाया।

ये शर्म है या, हया है क्या है? 

नज़र उठाते ही झुक गई है!

तुम्हारी पलको से गिर के शबनम 

हमारी आंखों में रुक गई है। 

आपकी नजरो में जो महसूस कर पा रहा हूं, उसको शर्म कहे हया कहें क्या कहें? जो नजर उठाते ही झुक गई है, झुक जाती है। परंतु साथ ही साथ जो आंखों से आंसू निकल रहे हैं, उन्हें देखकर ऐसा लगता है मेरी आंखे भी आंसुओं से भर गई हैं, मानो जैसे किसी फुल पे जमी ओश की बूंदें किसी पत्थर पर गिरकर उसे द्रवित कर गई हों, उसे पूरी तरह भिगो गई हों।

तो यह था जिहाले मस्ती मुकुंद ब रंजिश  (song  lyrics meaning in hindi) गीत के बोल का अर्थ उम्मीद है आपको पसंद आया होगा, कमेंट करके बताएगा जरूर।

पूरे गीत के Lyrics और अधिक जानकारी भी पाएं।  फिल्म और गीत से जुड़े तथ्य।

असफलता मिले तो क्या किया जाये?

Vocal for Local meaning आप जानते हैं?

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ