Tu Meri Zindagi Hai Lyrics Hindi

Tu Meri Zindagi Hai Lyrics Hindi with fact

1990 की आशिकी फिल्म के पोस्टर में हीरो हीरोइन के ऊपर कोट क्यों डाल रखा था?

Tu Meri Zindagi hai Lyrics Hindi फिल्म आशिकी 1990 मे प्रदर्शित रोमांटिक ड्रामा मूवी का तू मेरी जिंदगी है Full song lyrics in hindi में आपके समक्ष प्रस्तुत है। साथ ही आपके लिए आशिकी फिल्म से जुड़ा एक रोचक तथ्य भी साझा किया जा रहा है। पढ़िए तू मेरी जिंदगी है हिंदी लिरिक्स की इस पोस्ट को। दिल का आलम लिरिक्स भी काफी पसंद किया गया।

तू मेरी जिंदगी है लिरिक्स हिंदी वाली फिल्म के बारे में एक तथ्य काफी मशहूर है। वह यह कि महेश भट्ट ने यह फिल्म केवल और केवल अपनी मर्जी से बनाई। हीरो हीरोइन के चयन से स्टाफ के दूसरे कोई भी सदस्य खुश नहीं थे। परंतु भी महेश भट्ट की बहुत सी फिल्में सफलता के आयाम छू रही थी और महेश भट्ट आत्मविश्वास से लबरेज थे और उन्होंने फिल्म को पूरा कर ही लिया। जब भी कोई उनसे सवाल करता तो वो उसे ऐसा जवाब देते कि वह पूर्णत संतुष्ट हो निरुत्तर हो जाता।

Tu Meri Zindagi Hai Lyrics Hindi from 1990 Aashqui intersting facts

Tu Meri Zindagi Hai Lyrics Hindi वाली आशिकी जब अंत में रिलीज होने की कगार पर थी तो, स्टाफ ने कहा कि हमे नही लगता कि इन हीरो हीरोइन को देखने दर्शक थिएटर में जाएंगे। तो महेश भट्ट ने कहा किसने कहा है कि इनकी शक्ल दिखाओ। और आप सब जानते ही हैं कि फिल्म का हर पोस्टर एक लड़का और एक लड़की के सिर पर कोट डाले हुए ही नजर आया था। कोट के नीचे इन दोनो के चेहरे को छुपाने के महेश भट्ट के आईडिए ने काम किया और फिल्म सुपरहिट साबित हुई। इसे कहते हैं आत्मविश्वास। 

  • गीत:- तू मेरी जिंदगी है लिरिक्स हिंदी
  • फिल्म:- आशिकी (१९९०)
  • गायक:- अनुराधा पौडवाल, कुमार शानू
  • गीतकार:- समीर
  • संगीतकार:- नदीम श्रवण

Tu Meri Zindagi Hai Lyrics Hindi from Aashqui 

तू मेरी ज़िन्दगी है

तू मेरी हर ख़ुशी है

तू ही प्यार, तू ही चाहत

तू ही आशिकी है

तू मेरी ज़िन्दगी है...


पहली मोहब्बत का एहसास है तू

बुझके जो बुझ ना पाई, वो प्यास है तू

तू ही मेरी पहली ख्वाहिश, तू ही आखिरी है

तू मेरी ज़िन्दगी है...


हर ज़ख्म दिल का तुझे, दिल से दुआ दे

खुशियाँ तुझे, गम सारे मुझको खुदा दे

तुझको भुला ना पाया, मेरी बेबसी है

तू मेरी ज़िन्दगी है... 

Gazal geet Lyrics in Hindi Tumko Dekha To Ye Khyal Aaya

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ