Old song lyrics in hindi Ye galiya ye Chobara Prem Rog movie
Old song lyrics in hindi Ye galiya ye Chobara Prem Rog हिंदी फिल्म से अवतरित है। तत्कालीन 1982 में प्रदर्शित प्रेम रोग के all song lyrics बहुत सुंदर मनभावन और लोकप्रिय हुए। हिंदी फिल्म प्रेम रोग के सभी गीत Heart touching hindi old songs lyrics की श्रेणी में आते हैं। जिनकी प्रासंगिकता आज भी बरकरार है।
- गीत:- ये गलियां ये चौबारा लिरिक्स
- फिल्म:- प्रेम रोग (१९८२)
- गायक:- लता मंगेशकर
- गीतकार:- संतोष आनंद
- संगीतकार:- लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
- परदे पर:- ऋषि कपूर, पद्मिनी कोल्हापुरी एवं साथी कलाकार।
- फिल्म प्रदर्शन:- 31 जुलाई 1982
Ye galiya ye Chobara Lyrics in Hindi|old song lyrics in hindi download
ये गलियाँ ये चौबारा
यहाँ आना न दोबारा
अब हम तो भए परदेसी
के तेरा यहाँ कोई नहीं
ले जा रँग-बिरंगी यादें
हँसने रोने की बुनियादें
अब हम तो भए…
मेरे हाथों में भरी-भरी चूड़ियाँ
मुझे भा गई हरी हरी चूड़ियाँ
देख मिलती हैं तेरी-मेरी चूड़ियाँ
तेरे जैसी सहेली मेरी चूड़ियाँ
तूने पीसी वो मेहँदी रँग लाई
मेरी गोरी हथेली रचाई
तेरी आँख क्यों लाडो भर आई
तेरे घर भी बजेगी शहनाई
सावन में बादल से कहना
परदेस में मेरी बहना
अब हम तो भए.…
आ... माँ मिल ले गले
चले हम ससुराल चले
तेरे आँगन में अपना
बस बचपन छोड़ चले
कल भी सूरज निकलेगा
कल भी पंछी गाएंगे
सब तुझको दिखाई देंगे
पर हम न नज़र आएंगे
आँचल में संजो लेना हमको
सपनों में बुला लेना हमको
अब हम तो भए...
देख तू ना हमें भुलाना
माना दूर हमें है जाना
मेरी अल्हड़ सी अठखेलियां
सदा पलकों बीच बसाना
जब बजने लगे बाजे गाजे
जब लगने लगे खाली-खाली
उस दम तू इतना समझना
मेरी डोली उठी है फूलों वाली
थोड़े दिन के ये नाते थे
कभी हँसते थे गाते थे
अब हम तो भए प्रदेशी
के तेरा यहां कोई नही
के तेरा यहां कोई नही...!
0 टिप्पणियाँ