Hindi song lyrics-chanda hai tu mera suraj hai tu lyrics in hindi

Hindi song lyrics-chanda hai tu mera suraj hai tu lyrics in hindi

चन्दा है तू.... लिजिए प्रस्तुत है old classic hindi song Lyrics सुपरहिट गीत "चंदा है तू मेरा सूरज है तू" के बोल जिसे लता मंगेशकर ने अपने मधुर स्वर से स्वरबद्ध किया है।

फिल्म आराधना का लता का गाया चंदा है तू मेरा सूरज है तू lyrics in hindi

1969 की सुपरहिट ब्लोकबस्टर हिंदी फिल्म आराधना में इस गीत को स्थान मिला और गीत ने ईमानदारी पूर्वक फिल्म में अपनी अहमियत क़ो बरकरार रखा। 

संगीतकार S. D. Burmen और गीत कार आनन्द बख़्शी के लिखे गीत 'चंदा है तू मेरा सूरज है तू' के बोल (Lyrics) in hindi 

रखें भी क्यों ना गीत के शब्दों को कलमबद्ध करने वाले आनन्द बख़्शी जो थे। शब्दों को संगीत से तराशने का हुनर एस डी बर्मन साहब बखुबी जानते थे। बाकी तत्कालीन सुपर स्टार राजेश खन्ना और अभिनेत्री शर्मिला टैगोर के अभिनय व सुलझे हुए निर्देशक शक्ति सामंत के निर्देशन में बनने वाली फिल्म में चार चांद लगने ही थे। इतने दिग्गज फिल्म को कवर कर रहे हों तो किसी भी फिल्म की सफलता उस समय तो निश्चित ही थी।

'चंदा है तू मेरा सूरज है तू' फिल्म आराधना के क्लासिक हिंदी गीत के बोल (Lyrics) हिंदी व अंग्रेजी में

आज की गारंटी नहीं है। क्योंकि आज कलात्मकता को बचाने का प्रयास किया ही नहीं जाता। बल्कि फिल्म को बचाने के लिए फूहड़ पन का सहारा जरूर लिया जा सकता है। क्योंकि आज भी उन्हीं फिल्मों को सराहा जाता है, दश साल पहले भी उन्हीं को, बीस साल पहले भी, तीस साल पहले भी, बाकी आप खुद भी विश्लेषण किजिए, हमेशा बना बनाया खाना, खाना ठीक नहीं, कभी कभी स्वयं भी हाथ पांव चला लेने चाहिए कम स कम चाय तो बना ही लेनी चाहिए, ज्यादा कुछ नहीं पर आत्मविश्वास में बढ़ोतरी का होना लाजिमी है।

चंदा है तू मेरा सूरज है तू हिंदी गाने के अलावा भी आराधना फिल्म के लगभग सभी गीत सुपरहिट थे.…अरे भई थे क्या आज भी हैं, मसलन मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू, रुप तेरा मस्ताना वगैरह। रुप तेरा मस्ताना गीत की शूटिंग के बारे में एक रोचक तथ्य भी है।


चन्दा है तू.....


चंदा है तू, मेरा सूरज है तू 

ओ मेरी आँखों का तारा है तू 

चंदा है तू, मेरा सूरज है तू 

ओ मेरी आँखों का तारा है तू 

जीती हूँ मैं बस तुझे देखकर 

इस टूटे दिल का सहारा है तू 

चंदा है तू, मेरा सूरज है तू 

ओ मेरी आँखों का तारा है तू 


तू खेले खेल कई, मेरा खिलोना है तू 

तू खेले खेल कई, मेरा खिलोना है तू 

जिससे बँधी हर आशा मेरी 

मेरा वो सपना सलोना है तू 

नन्हां सा है, कितना सुंदर है तू 

छोटा सा है, कितना प्यारा है तू 

चंदा है तू, मेरा सूरज है तू 


मुन्ने तू खुश है बड़ा, 

तेरे गुड्डे की शादी है आज 

मुन्ने तू खुश है बड़ा, 

तेरे गुड्डे की शादी है आज 

मैं वारी रे, 

मैं बलिहारी रे घूँघट में 

गुड़िया को आती है लाज 

यूँ ही कभी होगी शादी तेरी 

दूल्हा बनेगा, कुंवारा है तू 

चंदा है तू, मेरा सूरज है तू 


पुरवाई वन में उड़े, पंछी चमन में उड़े 

पुरवाई वन में उड़े, पंछी चमन में उड़े 

राम करे कभी हो के बड़ा 

तू बन के बादल गगन में उड़े 

जो भी तुझे देखे वो ये कहे 

किस माँ का ऐसा दुलारा है तू 


चंदा है तू, मेरा सूरज है तू 

ओ मेरी आँखों का तारा है तू 

जीती हूँ मैं बस तुझे देखकर 

इस टूटे दिल का सहारा है तू 

चंदा है तू, मेरा सूरज है तू 

Hindi song lyrics-chanda hai tu mera suraj hai tu lyrics in hindi and english alphabet too (no translate)

chanda hai tu.....

chanda hai too, mera sooraj hai too 
o meree aankhon ka taara hai too 
chanda hai too, mera sooraj hai too 
o meree aankhon ka taara hai too 
jeetee hoon main bas tujhe dekhakar 
is toote dil ka sahaara hai too 
chanda hai too, mera sooraj hai too 
o meree aankhon ka taara hai too 

too khele khel kaee, 
mera khilona hai too 
too khele khel kaee, 
mera khilona hai too 
jisase bandhee har aasha meree 
mera vo sapana salona hai too 
nanhaan sa hai, 
kitana sundar hai too 
chhota sa hai, 
kitana pyaara hai too 
chanda hai too, mera sooraj hai too 

munne too khush hai bada, 
tere gudde kee shaadee hai aaj 
munne too khush hai bada, 
tere gudde kee shaadee hai aaj 
main vaaree re, 
main balihaaree re 
ghoonghat mein 
gudiya ko aatee hai laaj 
yoon hee kabhee hogee shaadee teree 
doolha banega, kuwaara hai too 
chanda hai too, mera sooraj hai too 

puravaee van mein ude, 
panchhee chaman mein ude 
puravaee van mein ude, 
panchhee chaman mein ude 
raam kare kabhee ho ke bada 
too ban ke baadal gagan mein ude 
jo bhee tujhe dekhe vo ye kahe 
kis maan ka aisa dulaara hai too 
chanda hai too, mera sooraj hai too 
o meree aankhon ka taara hai too 
jeetee hoon main bas tujhe dekhakar 
is toote dil ka sahaara hai too 
chanda hai too, mera sooraj hai too



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ