Old hindi songs lyrics khwab ho tum ya koi haqeeqat
Old Romantic song khwab ho tum ya koi haqeeqat lyrics in hindi
|
Khwab ho tum ya koi hakikat यह old song उस समय का है, जब फिल्म रंगीन न होकर Black and white (श्वेत श्याम) हुआ करती थी। 1965 में प्रदर्शित देवानंद और सिमी ग्रेवाल स्टारर तीन देवियां का यह Romantic old love song lyrics को किशोर कुमार ने गाया है।
गीत और संगीत के बारे में आपको ऊपर बता ही चुके हैं। Old song Romantic हो love song हो या sad song हो सुनने में सुहाने लगते ही हैं। संगीत के साथ साथ इनके लिरिक्स भी बहुत सुंदर ढंग से लिखे होते हैं। यकीन नही है तो इस गीत ख्वाब हो या तुम कोई हकीकत इस पुराने गीत के बोल हिंदी में पढ़े और अंदाजा लगाइए।R
khwab ho tum ya koi haqeeqat lyrics hindi me
ख्वाब हो तुम या कोई हकीकत
कौन हो तुम बतलाओ
देर से इतनी दूर खड़ी हो
और करीब आ जाओ
सुबह पे जिस तरह शाम का हो गुमान
जुल्फों में एक चेहरा कुछ जाहिर कुछ निहाँ
ख्वाब हो तुम या कोई हकीकत
कौन हो तुम बतलाओ
हो देर से इतनी दूर खड़ी हो
और करीब आ जाओ
धड़कनों ने सुनी एक सदा पांव की
धड़कनों ने सुनी एक सदा पांव की
और दिल पे लहराई आंचल की छांव सी
और दिल पे लहराई आंचल की छांव सी
ख्वाब हो तुम या कोई हकीकत
कौन हो तुम बतलाओ
हो देर से इतनी दूर खड़ी हो
और करीब आ जाओ
मिल ही जाती हो तुम मुझको हर मोड़ पे
मिल ही जाती हो तुम मुझको हर मोड़ पे चल देती हो कितने अफसाने छोड़ के
हो चल देती हो कितने अफसाने छोड़ के
ख्वाब हो तुम या कोई हकीकत
कौन हो तुम बतलाओ
हो देर से इतनी दूर खड़ी हो
और करीब आ जाओ
फिर पुकारो मुझे डर मेरा नाम लो
फिर पुकारो मुझे डर मेरा नाम लो
गिरता हूं फिर अपनी बाहों में थाम लो
होओ गिरता हूं फिर अपनी बाहों में थाम लो
ख्वाब हो तुम या कोई हकीकत
कौन हो तुम बतलाओ
हो देर से इतनी दूर खड़ी हो
और करीब आ जाओ
Khwab Ho Tum Ya Koi Haqeeqat actress
Khwab ho tum ya koi Haqeeqat actress तीन हैं ये तो सब जानते ही हैं तभी तो फिल्म का नाम तीन देवियां हैं। अब वे कौन कौन किस भूमिका में यही तो जानना है आपको तो लीजिए-
अभिनेत्री नंदा जो फिल्म में भी अपने नाम नंदा वाली भूमिका में हैं।
अभिनेत्री कल्पना भी अपने नाम कल्पना की भूमिका में हैं।
तीसरी देवी सिमी और साथ ही दूसरा नाम राधा रानी वाली भूमिका में सिमी ग्रेवाल निभा रहीं हैं।
0 टिप्पणियाँ