Sajan Mera us paar hai song lyrics in hindi

Sajan Mera us paar hai song lyrics in hindi 

Sajan Mera us paar hai, फिल्म "गंगा जमुना सरस्वती के बेहद लोकप्रिय और संवेदनशील song lyrics in hindi जो 1988 की रिलीज है। तत्कालीन फिल्म और यह सोंग लिरिक्स साजन मेरा उस पार है दर्शको द्वारा बेहद  पसंद किया गया। 

अमिताभ बच्चन, मीनाक्षी और जया प्रदा की तिकड़ी लोगो द्वारा काफी पसंद की गई। परंतु फिल्म की भव्यता के मद्देनजर फिल्म उतना तहलका नही मचा पाई। गीत संगीत काफी लोकप्रिय हुआ जिसमे song lyrics साजन मेरा उस पार है अच्छा खासा पसंद किया गया।

Song Sajan Mera us paar hai lyrics in hindi  Ganga Jamuna saraswati 1988

  • गीत:- साजन मेरा उस पार है
  • फिल्म:- गंगा जमुना सरस्वती(१९८८)
  • गायक:- लता मंगेशकर
  • गीतकार:- इंदीवर (श्यामलाल बाबू राय)
  • संगीतकार:- अनु मलिक

Sajan Mera us paar hai song lyrics in hindi के लिखने वाले हैं इंदीवर (श्यामलाल बाबू राय)

अनु मलिक ने संगीत से सजाया है सोंग लिरिक्स साजन मेरा उस पार है को। लता मंगेशकर ने पूरे मनोयोग से गाया है सोंग लिरिक्स इन हिंदी साजन मेरा उस पार है।

गंगा जमुना सरस्वती में मिथुन चक्रवर्ती

गंगा जमुना सरस्वती में मिथुन चक्रवर्ती को भी अमिताभ के साथ भुनाया गया परंतु रोल की कमी के कारण छाप नही छोड़ पाए, लेकिन जितना था उतने में मिथुन दा वाहवाही बटोर ले गए। दोनो दिग्गजों पर एक युगल गीत एक एक हो जाए फिर घर चले जाना भी फिल्माया गया है। इसके अलावा कव्वाली नुमा song lyrics in hindi भी मिथुन दा की झोली में गिरा।

साजन मेरा उस पार है गीत लिखा हुआ चाहिए

साजन मेरा उस पार है

मिलने को दिल बेकरार है

साजन मेरा उस पार है

मिलने को दिल बेकरार है


मौसम भी आ पहुंचा शेहनाई का

अब्ब हमको डर कैसा तन्हाई का

मौसम भी आ पहुंचा शेहनाई का

अब्ब हमको डर कैसा तन्हाई का

जीवन को जिसका इन्तजार है

आने ही वाली वह बहार है

जीवन को जिसका इन्तजार है

आने ही वाली वह बहार है

साजन मेरा उस पार है

मिलने को दिल बेकरार है


जिनकी चाहत में अखिया तरसी है

जिनसे मिलने को बरसो बरसी है

जिनकी चाहत में अखिया तरसी है

जिनसे मिलने को बरसो बरसी है

होनेवाला उनक दीदार है

उनको भी मेरा इन्तजार है

होनेवाला उनक दीदार है

उनको भी मेरा इन्तजार है

साजन मेरा उस पार है

मिलने को दिल बेकरार है


घूँघट मेरा जब उठाएंगे

इक दूजे में हम खो जाएंगे

घूँघट मेरा जब उठाएंगे

इक दूजे में हम खो जाएंगे

कदमों में उनके ही संसार है

यह तोह जन्मों जन्मों का प्यार है

कदमों में उनके ही संसार है

यह तोह जन्मों जन्मों का प्यार है

साजन मेरा उस पार है

मिलने को दिल बेकरार है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ