Sir jo tera chakraye song lyrics in hindi

Sir jo tera chakraye song lyrics in hindi | सर जो तेरा चकराए लिरिक्स प्यासा 1957 

सर जो तेरा चकराए और दिल डूबा जाए, फिल्म प्यासा 1957 का यह old song lyrics जो कॉमेडी स्टार जॉनी वॉकर पर फिल्माया गया कॉमिक सा song lyrics प्रतीत होता है। परंतु इस ओल्ड सोंग लिरिक्स को ध्यान से देखे तो  बहुत ही सटीक बात है। 

यह सोंग लिरिक्स सिर में मालिश करने से या करवाने से मनुष्य मानसिक और शारीरिक दोनो ओर से बेहतर फील करता है। इस old song lyrics की पंक्ति "इस चंपी में बड़े बड़े गुण" का कहना बिलकुल सही है। सर और शरीर की मालिश करने की सलाह तो डॉक्टर्स भी देते हैं।

सर जो तेरा चकराए old song lyrics in hindi Film Pyasa song 

  • गीत:- सर जो तेरा चकराए और दिल डूबा जाए
  • फिल्म:- प्यासा (१९५७)
  • गायक:- मोहम्मद रफी
  • गीतकार:- साहिर लुधियानवी
  • संगीतकार:- एस डी बर्मन

Sar jo tera chakraye old hindi song lyrics hindi के लिखने वाले हैं साहिर लुधियानवी। एस डी बर्मन के संगीत निर्देशन में मोहम्मद रफी साहब ने बड़े ही कॉमिक अंदाज में गाया है old song lyrics सर जो तेरा चकराए और दिल डूबा जाए।

जॉनी वॉकर का गीत सर जो तेरा चकराए लिखा हुआ फिल्म प्यासा

मालिश..तेल मालिश

चंपी... ई.. ई ई.... ईया

सर जो तेरा चकराये

या दिल डूबा जाये

आजा प्यारे पास हमारे

काहे घबराये काहे घबराये

मालिश..तेल मालिश

सर जो तेरा..... काहे घबराए


तेल मेरा है मुस्की

गंज रहे ना ख़ुस्की

जिसके सर पर हाथ फिरा दूँ

चमके क़िस्मत उसकी

सुन सुन सुन अरे बेटा सुन

सुन सुन सुन अरे बेटा सुन

इस चम्पी में बड़े-बड़े गुण

लाख दुखों की एक दवा है

क्यूँ ना आजमाये

काहे घबराये काहे घबराये

सर जो तेरा चकराए... काहे घबराए


प्यार का होवे झगड़ा

या बिज़नस का हो रगड़ा

सब लफड़ों का बोझ हटे

जब पड़े हाथ इक तगड़ा

सुन सुन सुन अरे बाबू सुन

सुन सुन सुन अरे बाबू सुन

इस चम्पी में बड़े-बड़े गुण

लाख दुखों की एक दवा है

क्यूँ ना आजमाये

काहे घबराये काहे घबराये

सर जो तेरा चकराए... काहे घबराए


नौकर हो या मालिक

लीडर हो या पब्लिक

अपने आगे सभी झुके हैं

क्या राजा, क्या सैनिक

सुन सुन सुन, अरे राजा सुन

इस चम्पी में बड़े-बड़े गुण

लाख दुखों की एक दवा है

क्यूँ ना आजमाये

काहे घबराये, काहे घबराये

सर जो तेरा चकराए...  

Old classic song lyrics ओ लेके पहला पहला प्यार भर के आंखों में खुमार

Old song lyrics in hindi सर जो तेरा चकराए और दिल डूबा जाए उस दौर का गीत है जब अपनी किसी विषय वस्तु की मशहुरी स्वयं ही करनी पड़ती थी। तब होर्डिंग्स वगैरह का इतना चलन नहीं था। अगर था भी तो खास और पैसे वालों का। इस गीत ओल्ड सोंग लिरिक्स सर जो तेरा चकराए में जॉनी वॉकर अपने तेल का एक तरह से विज्ञापन ही कर रहे हैं। 

पहले लोग बीच बाजार "मजमा" लगाकर भी अपने सामान की मशहूरी और विपणन करते थे। और उनका अपना एक स्थान होता था जो लेने और देने का फिक्स स्थान होता था। आजकल तो सब कुछ अपने जेब में विज्ञापन और सामान लेके घूम रहे हैं। सर जो तेरा चकराए और दिल डूबा जाए प्यासा फिल्म का यह old song lyrics in hindi 1957 की याद ताजा कर रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ