Song Mere Hatho me nau nau chudiyan hain lyrics in hindi

Song Mere Hatho me nau nau chudiyan hain lyrics in hindi 

Mere hatho me nau nau chudiyan hain फिल्म चांदनी के इस hindi song lyrics ने 1989 के अपने प्रदर्शन पर जितनी धूम मचाई उतनी शायद ही किसी सोंग लिरिक्स ने मचाई हो। शहर ही नही हर गांव हर कस्बे के फंक्शन की पहली पसंद थी मेरे हाथो में नौ नौ चूड़ियां हैं सोंग लिरिक्स। प्रस्तुत हैं सोंग लिरिक्स हिंदी में।

मेरे हाथो में नौ नौ चूड़ियां हैं song lyrics हर पान के गल्ले पर, बारबर की दुकान पर हर घर में, उत्सव बड़ा हो अथवा छोटा मेरे हाथो में नौ नौ चूड़ियां हैं बजता था। Song lyrics Mere Hatho me nau nau chudiyan hain के बारे में यह कहना कि हर संकोची औरत को इस गीत ने नाचना सीखा दिया चाहे वह अकेले में ही क्यों न हो। 

Song-Mere-Hatho-me-nau-nau-chudiyan-hain-lyrics-in-hindi
Song-Mere-Hatho-me-nau-nau-chudiyan-hain-lyrics-in-hindi


मेरे हाथो में नौ नौ चूड़ियां हैं Chandani Movie song lyrics hindi me

  • गीत:- मेरे हाथों में नौ नौ चूड़ियां हैं
  • फिल्म:- चांदनी (१९८९)
  • गायक:- लता मंगेशकर
  • गीतकार:- आनंद बख्शी
  • संगीतकार:- शिव हरी

मेरे हाथो में नौ नौ चूड़ियां हैं song lyrics के लेखक हैं आनंद बख्शी साहब।

मेरे हाथो में नौ नौ चूड़ियां हैं लिरिक्स के लिए धुने तैयार की हैं संगीतकार शिव हरी ने। 

लता मंगेशकर ने गाया है song lyrics मेरे हाथो में नौ नौ चूड़ियां हैं थोड़ा ठहरो सजन मजबूरियां हैं। 

लता मंगेशकर:-

मेरे हाथों में नौ-नौ चूड़ियाँ हैं

थोड़ा ठहरो सजन मजबूरियाँ हैं (×२)

मिलन होगा अभी इक रात की दूरिया हैं

मेरे हाथों में नौ-नौ चूड़ियाँ हैं

सहगान:-

मेरे हाथों में नौ-नौ चूड़ियाँ हैं

थोड़ा ठहरो सजन मजबूरियाँ हैं

लता:-

लम्बी-लम्बी ते काली-काली रातों में

काहे चूड़ियाँ खनकती हैं हाथों में (×२)

सहगान:-

न आना तू निगोड़ी चूड़ियों की बातों में

लम्बी-लम्बी ते काली-काली रातों में

लता:-

ले जा वापस तू अपनी बारात मुंडेया

मैं नहीं जाना नहीं जाना तेरे साथ मुंडेया

ले जा वापस...

ले जा वापस तू अपनी बारात मुंडेया

मैं नहीं जाना नहीं जाना तेरे साथ मुंडेया

सताएगा जगाएगा तू सारी रात मुंडेया

सहगान:-

ले जा वापस तू अपनी बारात मुंडेया

मैं नहीं जाना नहीं जाना तेरे साथ मुंडेया


लता:-

आते जाते गली में मेरा दिल धड़के

मेरे पीछे पड़े हैं आठ-दस लड़के

आते जाते गली में मेरा दिल धड़के

मेरे पीछे पड़े हैं आठ-दस लड़के

सहगान:-

वे ले जाएं किसी दिन ये 

सपेरे नागिन फड़के..

तेरे पीछे पड़े हैं आठ दश लड़के

लता:-

हाय मेरे घुटनों से लम्बी 

हाय मेरी चोटी है

मेरी आँख शतरंज दी गोटी है

मेरी आँख शतरंज दी गोटी है

मेरे घुटनों से लम्बी हाय मेरी चोटी है

मेरे बाबुल न फिर कहना अभी तू छोटी है

सहगान:-

तेरे घुटनों से लंबी तेरी चोटी है

तेरी अंख शतरंज दी गोटी है

लता:-

मेरे दर्ज़ी से आज मेरी जंग हो गई

कल चोली सिलाई आज तंग हो गई

सहगान:-

ओए शावा शावा 

लता:-

मेरे दर्ज़ी से आज मेरी जंग हो गई

कल चोली सिलाई आज तंग हो गई

सहगान:-

करे वो क्या तू लड़की थी 

अब पतंग हो गई

तेरे दर्ज़ी से आज तेरी जंग हो गई

लता:-

मेरे सैंया किया ये बुरा काम तूने 

कोरे कागज पे लिख दिया नाम तूने

कहीं का भी नहीं छोड़ा मुझे हाय राम तूने

मेरे सैंया किया ये बुरा काम तूने 

सहगान:-

मेरे हाथों में नौ-नौ चूड़ियाँ हैं

थोड़ा ठहरो सजन मजबूरियाँ हैं

लता:-

मिलन होगा अभी इक रात की दूरिया हैं

सहगान:-

मेरे हाथों में नौ-नौ चूड़ियाँ हैं

थोड़ा ठहरो सजन मजबूरियाँ हैं

मेरे हाथों में नौ नौ चूड़ियाँ हैं 

तू मुझे सुना मैं तुझे सुनाऊं अपनी प्रेम कहानी चांदनी सोंग लिरिक्स

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ