old song lyrics hindi Songs with word Aashiq 1962 film

old song lyrics hindi Songs with word Aashiq 1962 film

Aashiq 1962 film Songs with word ye to kaho kaun ho tum lyrics की प्रस्तुति आपके समक्ष है। हालांकि नए दौर में बॉबी देओल करिश्मा कपूर की आशिक भी आई। Song lyrics नई आशिक के भी अच्छे हैं।

परंतु 60 के ओल्ड सोंग जो सुनने योग्य और बेहतरीन Old Song Lyrics जब अच्छा हो तो उसके भाव जानने की उत्सुकता होती है। और उसके लिए song lyrics likhe huye हों तो अच्छा है। इसीलिए old song lyrics hindi ye to kaho kaun ho tum lyrics आपके लिए प्रस्तुत किए गए हैं।

Songs with word Aashiq 1962 film ye to kaho kaun ho tum lyrics 

  • गीत:- ये तो कहो कौन हो तुम
  • फिल्म:- आशिक (१९६२)
  • गायक:- मुकेश कुमार
  • गीतकार:- शैलेंद्र
  • संगीतकार:- शंकर जयकिशन 

1962 film Aashiq song lyrics ये तो कहो कौन को हो तुम लिरिक्स जिसे आप old hindi romantic song lyrics about love की उपाधि से भी नवाज सकते हैं। 

Old Song Lyrics ये तो कहो कौन हो तुम कौन हो तुम लिरिक्स को लिखा है, तत्कालीन राज कपूर के चहेते शैलेंद्र साहब ने। 

शंकर जयकिशन के संगीत निर्देशन में ye to kaho kaun ho tum old hindi song lyrics की धुने तैयार हुई और मुकेश कुमार ने खुले गले से गाने के अपने अंदाज में गाया ये तो कहो कौन हो तुम old hindi song best lyrics of all time.

Ye to kaho kaun ho tum old hindi song lyrics 1962 Aashiq film 

ये तो कहो कौन हो तुम
मुझसे पूछे बिना दिल में आने लगे
ये तो कहो कौन हो तुम
मीठी नज़रों से बिजली गिराने लगे
ये तो कहो कौन हो तुम

रात भी निराली ये रुत भी निराली
रंग बरसाए उमंग मतवाली
प्यार भरी आँखों ने जाल हैं बिछाए
कैसे कोई दिल की करेगा रखवाली
ये तो कहो कौन हो...

मस्तियों के मेले ये खोई-खोई रातें
आँख करे आँखों से रस भरी बातें
भोले-भाले हैं वो मगर देखने में
मुझसे क्या छुपेंगी ये लूटने की घातें
ये तो कहो कौन हो...

तुम्हीं तो नहीं हो जो सपनों में आ के
छुप गए अपनी झलक दिखला के
तुम्हीं तो नहीं हो मैं ढूँढा किया जिनको
फिर भी तुम न आए मैं थक गया बुला के
ये तो कहो... 

खोया खोया चांद खुला आसमान लिरिक्स ओल्ड सोंग

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ