Chalo bulawa aaya hai lyrics Mata Bhajan lyrics in hindi

Chalo bulawa aaya hai lyrics Mata Bhajan lyrics in hindi 

Chalo bulawa aaya hai lyrics चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है माता भजन लिरिक्स हैं 1983 में प्रदर्शित फिल्म अवतार से हैं। फिल्म में राजेश खन्ना और शबाना आजमी पर फिल्माए गए इस गीत को नरेंद्र चंचल जो माता भजन लिरिक्स और भी कई धार्मिक भजन और गीतों के लिए जाने जाते हैं उन्होंने बहुत ही शानदार और मर्मस्पर्शी अंदाज में गाया है। 

माता के भजन लिरिक्स हिंदी में - चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है हिंदी फिल्म अवतार से है। 

Chalo bulawa aaya hai lyrics|Bhajan Lyrics Hindi Avatar movie Rajesh Khanna

चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है भजन गीत के लिरिक्स नरेंद्र चंचल की मधुर आवाज से बहुत लोकप्रिय हुआ है। मां की महिमा का इससे बेहतर ढंग से वर्णन अन्य किसी गीत में नहीं मिलता है। 

आनंद बख्शी द्वारा लिखे गए तूने मुझे बुलाया शेरावालिये भजन लिरिक्स चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है को लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने अपने संगीत से सजाया है।

  • भजन:- चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है
  • फिल्म:- अवतार (१९८३)
  • गायक:- नरेंद्र चंचल
  • गीतकार:- आनंद बख्शी
  • संगीतकार:- लक्ष्मीकांत प्यारेलाल

।।दोहा॥

माता जिनको याद करे, वो लोग निराले होते हैं। 

माता जिनका नाम पुकारे, किस्मत वाले होतें हैं।।

Chalo bulawa aaya hai lyrics Mata Bhajan lyrics geet likha huaa

चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है

चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है

चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है 

ऊँचे पर्वत पर रानी माँ ने दरबार लगाया है

चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है

चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है


सारे जग मे एक ठिकाना, सारे गम के मारो का

रास्ता देख रही है माता, अपने आंख के तारों का

मस्त हवाओं का एक झोखा यह संदेशा लाया है

चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है

चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है

जय माता दी...जय माता दी


जय माता की कहते जाओ, आने जाने वालो को

चलते जाओ तुम मत देखो अपने पीछे वालों को 

जिस ने जितना दर्द सहा है, उतना चैन भी पाया है

चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है

चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है

जय माता दी॥ जय माता दी


वैष्णो देवी के मन्दिर मे, लोग मुरादे पाते हैं

रोते रोते आते है, हस्ते हस्ते जाते हैं

मैं भी मांग के देखूं, जिस ने जो माँगा वो पाया है

चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है

चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है

जय माता दी॥ जय माता दी


मैं तो भी एक माँ हूँ माता, माँ ही माँ को पहचाने 

बेटे का दुःख क्या होता है, और कोई यह क्या जाने 

उस का खून मे देखूं कैसे, जिसको दूध पिलाया है

चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है 

चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है


चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है 

चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है

प्रेम से बोलो, जय माता दी

ओ सारे बोलो, जय माता दी

वैष्णो रानी, जय माता दी

अम्बे कल्याणी, जय माता दी

माँ भोली भाली, जय माता दी

माँ शेरों वाली, जय माता दी

झोली भर देती, जय माता दी

संकट हर लेती, जय माता दी

ओ जय माता दी, जय माता दी 

प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी लिरिक्स भक्तो की लगी है कतार भवानी 

माता सरस्वती वंदना संस्कृत श्लोक हिंदी मीनिंग

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ