Old song Dil ke jharokhe me tujhko bithakar Shammi kapoor brahmachari
शम्मी कपूर की फिल्मों मे से ब्रह्मचारी 1968 मैं प्रदर्शित हुई थी फिल्म में शम्मी कपूर साहब ने एक ऐसे शख्स का किरदार निभाया है जो अनाथ और यतीम बच्चों के लिए एक अनाथ आश्रम चलाते हैं।Shammi kapoor hit song lyrics Hindi English Alphabet
अनाथ आश्रम के लिए वह कुछ छोटी-मोटी हेराफेरी करते हुए भी दिखाए गए हैं।
तत्कालीन समय में यह छोटी मोटी हेराफेरी फेरीओं से फिल्म में रस पैदा होता है। इन्हीं हेरा फेरी करते हुए इनकी मुलाकात फिल्म की हीरोइन राजश्री से होती है। राजश्री को शम्मी कपूर के साफ दिल मिजाज और आश्रम के प्रति श्रद्धा देखकर बहुत अच्छा लगता है। इसी के चलते चलते कब दोनों में आपसी लगाव हो जाता है, दोनों को कुछ पता ही नहीं चल पाता।
गीत के बारे मे:- गीत उस वक्त का है जब दोनों को एहसास तो जरूर है कि वह एक दूसरे से प्यार करते हैं, परंतु दोनों ही कहने में हिचकते हैं। प्राण जो फिल्म में एक मालदार रहीस का किरदार निभा रहे हैं. परिस्थिति कुछ ऐसी बनती है कि अनाथ आश्रम के लिए जब कुछ पैसों की जरूरत होती है राजश्री उसी जरूरत को पूरा करने के लिए प्राण का हाथ थामती हैं, और किसी होटल में इंजॉय करने जाते हैं।
शम्मी कपूर वहां पर पियानो बजा कर और गाना सुना कर लोगों का मनोरंजन करते हैं। अपनी प्रेमिका को किसी दूसरे के साथ देख कर शम्मी कपूर के दिल में जो भाव फूटते हैं वही इस गीत के बोल हैं। पियानो बजा कर गाना गाते हुए पुरानी फिल्मों में हीरो बड़े अच्छे लगते हैं। गाने और भी हैं जिसमें हीरो पियानो बजाते हुए दिखाए गए हैं इनमें एक गाना है पत्थर के सनम तुझे हमने मोहब्बत का खुदा जाना मनोज कुमार जी इसमें जी पियानो बजा कर गाना गाते हैं
लीजिए प्रस्तुत है इसी गीत के बोल। इन्हें पढ़ कर 1968 की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि का एहसास करते हुए समझने की कोशिश करते हैं।Old song lyrics in hindi Dil ke jharokhe me tujhko bitha kar
फिल्म:-----ब्रह्मचारी (१९६८)
गायक:-----मौहम्मद रफी
गीत:-------हसरत जयपुरी
संगीत:-----शंकर-जयकिशन
दिल के झरोखे मे, तुझको बिठाकर
यादों की तेरी मैं दुल्हन बनाकर
रखुंगा मै दिल के पास
मत हो मेरी जाँ उदास..
दिल के झरोखे मे, तुझको बिठाकर
यादों की तेरी मैं दुल्हन बनाकर
रखुंगा मै दिल के पास
मत हो मेरी जाँ उदास..
कल तेरे जलवे पराये भी होंगे
लेकिन झलक मेरे ख्वाबों में होगी
फूलों की डोली में होगी तू रुखसत
लेकिन महक मेरी सासो में होगी
कल तेरे जलवे पराये भी होंगे
लेकिन झलक मेरे ख्वाबों में होगी
फूलों की डोली में होगी तू रुखसत
लेकिन महक मेरी सांसों में होगी
दिल के झरोखे मे, तुझको बिठाकर
यादों की तेरी मैं दुल्हन बनाकर
रखुंगा मै दिल के पास
मत हो मेरी जाँ उदास..
अब भी तेरे होंठों के सुर्ख प्याले
मेरे तसव्वुर में शाकी बनें हैं,
अब भी तेरी जुल्फ के मस्त साये
बिरहा की धूप में साथी बनें हैं
अब भी तेरे सुर्ख होठों के प्याले
मेरे तसववुर में शाकी बनें हैं
अब भी तेरी जुल्फ के मस्त साये
बिरहा की धूप में साथी बनें हैं
दिल के झरोके में तुझको बिठा के
यादों को तेरी मैं दुल्हन बनाकर
रखुंगा मैं दिल के पास
मत हो मेरी जाँ उदास....
मेरी मुहब्बत को ठुकरा दे चाहे
मैं कोई तुझसे ना शिकवा करुंगा
आंखो में रहती है तश्वीर तेरी
सारी उमर तेरी पूजा करुंगा
मेरी मुहब्बत को ठुकरा दे चाहे
मैं कोई तुझसे ना शिकवा करुंगा
आंखो में रहती है तश्वीर तेरी
सारी उमर तेरी पूजा करुंगा
दिल के झरोके में तुझको बिठा के
यादों की तेरी मैं दुल्हन बनकर
रखुंगा मैं दिल के पास
मत हो मेरी जाँ उदास
दिल के झरोके में तुझको बिठा के
यादों को तेरी मैं दुल्हन बनाकर
रखुंगा मैं दिल के पास
मत हो मेरी जाँ उदास....
गीत में प्रेमी प्रेमिका को बता रहा है कि तुम अगर खुश रहोगी तो दुखी मैं भी नहीं रहूंगा वह यह दिखाना चाह रहा है कि कहीं तुम यह समझो कि तुम्हारी याद में मैं दर-दर भटक भटकता रहूंगा।
दूसरे ही पल अपनी प्रेमिका को यह भी एहसास करवा रहा है कि जो वह उसे छोड़कर करेगी वही सब कुछ मैं भी करूंगा पर मेरी सिर्फ कल्पना होगी और तुम प्रत्यक्ष रूप से करोगी। साथ साथ यह भी एहसास करवा रहा है कि तुम करोगी तो जरूर पर मन तो तुम्हारा मेरे ही पास होगा।
In English Alphabet:-
Old song Dil ke jharokhe me tujhko bithakar Shammi kapoor brahmachari
- Film:------Barahmchari (1968)
- Singer:----Mohamad Rafi
- Lyrics:-----Hasrat Jaipuri
- Music:-----Shankar Jaikishen
to din ki teri main, dulhan banakar
Rakhunga main dil ke paas
Mat ho meri jaan udaas
Dil ke jharoke mein tujko bitha kar
Yadon ko teri main dulhan banakar
Rakhunga main dil ke paas
Mat ho meri jaan udaas
Kal tere jalwe paraaye bhi honge
Lekin jhalak mere khwaabon mein hogi
Phoolon ki doli mein hogi tu rukhsat
Lekin mehek meri saanso mein hogi
Kal tere jalwe paraaye bhi honge
Lekin jhalak mere khwaabon mein hogi
Phoolon ki doli mein hogi tu rukhsat
Lekin mehek meri saanso mein hogi
Dil ke jharoke mein tujko bitha kar
Yadoon ko teri main dulhan banakar
Rakhunga main dil ke paas
Mat ho meri jaan udaas
Ab bhi tere surkh hothon ke pyaale
Mere tassavur mein saaki bane hain
Ab bhi teri zulf ke mast saaye
Birha ki dhoop mein sathi bane hain
Ab bhi tere surkh hothon ke pyaale
Mere tassavur mein saaki bane hain
Ab bhi teri zulf ke mast saaye
Birha ki dhoop mein sathi bane hain
Dil ke jharoke mein tujko bitha kar
Yadoon ko teri main dulhan banakar
Rakhunga main dil ke paas
Mat ho meri jaan udaas
Meri mohabbat ko thukra de chaahe
Main koi tujhse na shikwa karunga
Aankho mein rehti hai tasveer teri
Saari umar teri pooja karunga
Meri mohabbat ko thukra de chaahe
Main koi tujhse na shikwa karunga
Aankho mein rehti hai tasveer teri
Saari umar teri pooja karunga
Dil ke jharoke mein tujko bitha kar
Yadoon ko teri main dulhan banakar
Rakhunga main dil ke paas
Mat ho meri jaan udaas
Dil ke jharoke mein tujko bitha kar
Yadoon ko teri main dulhan banakar
Rakhunga main dil ke paas
Mat ho meri jaan udaas
""""""""""""""""""=_=""""""""""""""""
👍OR👎 Comment✍️ Please, Thanks.
0 टिप्पणियाँ