Aaya aaya atriya pe koi chor lyrics hindi

Aaya aaya atriya pe koi chor hindi lyrics

आया आया अटरिया पे कोई चोर the old songs गीत के बोल फिल्म मेरा गांव मेरा देश के सौजन्य से आपके समक्ष प्रस्तुत हैं। 

1971 में प्रदर्शित धर्मेंद्र-आशा पारेख की मुख्य भूमिका वाली फिल्म मेरा गांव मेरा देश के गीत आया आया अटरिया पे कोई चोर lyrics in hindi में अभिनय करने वाली अभिनेत्री की भूमिका की अहमियत को भी आप नकार नहीं सकते। खैर!

आया आया अटरिया पे कोई चोर the old songs गीत के बोल|Mera Gaon Mera Desh song 

Aaya aaya atriya pe koi chor song lyrics in hindi भी उसी अभिनेत्री पर फिल्माया गया है जो नौटंकी वाली की भूमिका में है। परंतु जहां, हाय शरमाऊं किस किस को बताऊं अपनी प्रेम कहानियां लिरिक्स मेले की पृष्ठ भूमि पर है वहीं आया आया अटरिया पे कोई चोर Lyrics Hindi गांव में रात के समय का है। ये फिल्म वगैरह कल की बात है पुराने समय में गांव के लोग नौटंकी वगैरह से ही अपना मनोरंजन करते थे। 

  • गीत:- आया आया अटरिया पे कोई चोर लिरिक्स 
  • फिल्म:- मेरा गांव मेरा देश (१९७१)
  • गायक:- लता मंगेशकर 
  • गीतकार:- आनंद बख्शी 
  • संगीतकार:- लक्ष्मीकांत प्यारेलाल 

आया आया अटरिया पे कोई चोर Lyrics in Hindi

आया आया अटरिया पे कोई चोर 

आया आया अटरिया पे कोई चोर 

आया आया....

....पे कोई चोर 

ओ भाभी आना ज़रा दीपक जलाना 

ओ भाभी आना ज़रा दीपक जलाना 

देखूं बलम है या कोई और

डर गई मैं के मर गई मैं

के आया आया अटरिया पे कोई चोर

ओ भाभी आना.......डर गई मैं के मर गई मैं

के आया आया अटरिया पे कोई चोर


मन ऊपर नीचे  

खिड़की के पीछे 

अँखियों के मींचे

बैठी मैं सोचूँ साँवरी 

फिर का करूँ मैं बावरी

बैरी बलम हो तो चुप रहूँ मैं 

बैरी बलम हो तो चुप रहूँ मैं 

दूजा कोई हो मचा दूँ मैं शोर

आया आया अटरिया पे कोई चोर

आया आया 


धोखा खाया है

जी घबराया है

कोई आया है

नैना में नैना जब गए

अंगना में कंगना बज गए

मैं नाची ऐसे कठपुतली जैसे

मैं नाची ऐसे कठपुतली जैसे

ना जाने खींची है किसने डोर

आया आया अटरिया पे कोई चोर

आया आया 


रैना मतवारी

कारी कजरारी 

दईया मैं हारी

देता दिखाई कुछ नहीं

छुप ना गया हो वो कहीं

घर में छिपा तो जाएगा पकड़ा 

घर में छिपा तो जाएगा पकड़ा 

मन में छिपा तो फिर क्या है ज़ोर

आया आया अटरिया पे कोई चोर

आया आया 

मेरा गांव मेरा देश मूवी summary, cast with Behindwood

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ