1982 me aayi Bazar film ke geeto ke lyrics in hindi english
1982 में आई "बाज़ार" फिल्म के गीत दिखाई दिए यूँ कि बेखुद किया, बोल (lyrics) हिंदी व अंग्रेजी में।
1982 में प्रदर्शित फिल्म बाज़ार, जिसे कलात्मक फिल्म कहे तो गलत न होगा। फिल्म में किसी किस्म का बेवजह का कोई मसाला नहीं है। जो आजकल या एक दो दशक पहले व्यवसायिक फिल्मों में देखने को मिलता है।
कहानी की कसौटी पर खरी उतरती 1982 की फिल्म बाज़ार, तत्कालीन परिवेश की व्याख्या सी है। फिल्म में कहानी को तोड़मरोड़ कर बेवजह का भोंडापन नहीं है। और न ही कहानी को रोककर फिजूल के गाने ठूसने की परम्परा को बढ़ावा दिया गया है। इसलिए अगर इसे कलात्मक फिल्म या चलचित्र कहे तो गलत नहीं है।
फिल्म के कलाकार भी थिएटर के मंझे हुए हुए कलाकार हैं, मसलन नसीरुद्दीन शाह, अमोल पालेकर, स्मिता पाटिल आदि।
कहानी के अनुसार गीत बेहद सुंदर हैं। हम आपके लिए प्रस्तुत कर रहे हैं इसी फिल्म यानी 1982 में आई बाज़ार का लोकप्रिय गीत दिखाई दिए यूं की बेखूद किया सोंग लिरिक्स इन हिंदी।
फिल्म:- बाज़ार (1982)
संगीत:- खैय्याम
गीतकार:- मिर तकी मिर
गायक:-। लता मंगेशकर
दिखाई दिए यूँ कि बेखुद किया
हमें आप से भी जुदा कर चले
दिखाई दिए यूँ कि बेखुद किया
दिखाई दिए यूँ...
जबीं सजदा करते ही करते गई
जबीं सजदा करते ही करते गई
हक़-ए-बंदगी हम अदा कर चले
दिखाई दिए यूँ कि बेखुद किया
हमें आप से भी जुदा कर चले
दिखाई दिए यूँ...
परस्तिश किया तक कि ऐ बुत तुझे
परस्तिश किया तक कि ऐ बुत तुझे
नज़र में सभों की ख़ुदा कर चले
दिखाई दिए यूँ कि बेखुद किया
हमें आप से भी जुदा कर चले
दिखाई दिए यूँ...
बहुत आरज़ू थी गली की तेरी
बहुत आरज़ू थी गली की तेरी
सो यास-ए-लहू में नहा कर चले
दिखाई दिए यूँ कि बेखुद किया
हमें आप से भी जुदा कर चले
दिखाई दिए यूँ...
0 टिप्पणियाँ