Old song lyrics Aane wala pal jane wala hai
Old hindi songs lyrics के बारे में कोई माने या ना माने परंतु मेरा मानना है कि bollywood old song lyrics भावपूर्ण अवश्य होते हैं। गोलमाल के Aane wala pal सोंग लिरिक्स को ही लीजिए।
Aane wala pal song lyrics hindi जो कि वर्तमान में जीने की प्रेरणा देता है। साथ ही यह भी कहता है कि जिस क्षण की आप बाट जोह रहे है वह भी तो चला जायेगा। किसी अच्छे पल के इंतजार में फिलहाल जो पल है उसी में जिंदगी बिता दो क्योंकि यह पल भी जाने वाला है।
Old hindi songs lyrics Aane wala pal jane wala hai song lyrics in hindi
|
Old song lyrics meaning in hindi
Old song हमेशा हिट और सदाबहार क्यों होते हैं? क्योंकि old song lyrics ke meaning होता है, मायने होते हैं। यूंही एक धुन बना ली और कुछ भी लिरिक्स लिख कर उसे सुरो में ढाल लिया। ऐसे ही अमर गीत का सृजन थोड़े ही ना हो जाता है। पहले गीत संगीत का तालमेल बैठाने के लिए गीतकार संगीतकार अपनी प्रतिभा ही नहीं अपनी कमियों पर भी विचार करते थे। Old song lyrics लिखने वाले गीतकार अपने सोंग के लिरिक्स लिखते, संगीतकार को दिखाते अगर सोंग के लिरिक्स का मीनिंग होता उसमे दम होता, फिर धुन की रचना होती।
कभी कभी इसके विपरीत old song lyrics किसी गीतकार के लिखने से पहले संगीतकार धुन का सृजन कर लेते और बाद में किसी गीतकार से old song lyrics लिखने की दरख्वास्त करते अथवा किसी निर्माता निर्देशक को अपनी धुन सुना कर किसी गीतकार को चुनने के लिए कहते song lyrics लिखने के लिए और इसे अपनी किसी फिल्म का हिस्सा बनने का अवसर देने की भी गुजारिश करते।
Old song lyrics aane wala pal jane wala hai meaning kya hai?
आपको नही लगता कि यह aane wala pal jane wala hai old song lyrics meaningfull गीत है। यह गीत बहुत कुछ कहता है। आने वाला जाने वाला है गीत को अगर एक Motivational song lyrics की उपाधि दे तो अतिशयोक्ति नहीं होगी। क्योंकि गीत एक तरह से हर इंसान को प्रेरणा देता हुआ प्रतीत होता है। यह प्रेरक गीत कहता है कि समय का चक्र निर्बाध गति से चलता रहेगा। हो सके तो इस समय में अपनी खुशी को ढूंढे और जी लो अपनी खुशी।
खैर! वैसे तो यह old song lyrics, aanewala pal Jane wala hai और भी बहुत कुछ सिखाता है। विश्लेषण करेंगे तो लेख बड़ा हो जाएगा। इस गीत से परिचय कर लीजिए पूरा विश्लेषण चाहिए तो कमेंट करिए हम आपको देंगे।
Old song aanewala pal jane wala hai के lyrics को लिखा है गुलजार साहब ने जो अपनी लेखनी के धनी कहे जाते हैं। राहुल देव बर्मन मतलब आर डी बर्मन को कौन नहीं जानता, गुलजार द्वारा लिखे इस पुराने गीत आनेवाला पल जाने वाला है को अपने मधुर संगीत से सजाया है।
किशोर कुमार मेरे पसंदीदा गायक जिन्होंने अपनी सुरीली वा गुदगुदाती आवाज से इस old song lyrics Aane wala pal jane wala hai को नायाब बनाया जिसे आजतक बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है।
1979 में प्रदर्शित हुई Golmaal एक छोटे बजट की हल्की फुल्की फिल्म जिसमे दिखावा नाम मात्र भी नही था। यही तो खासियत होती है किसी बड़े और मंझे हुए रचनाकार की। जो ऋषिकेश मुखर्जी में बहुत ही अधिक मात्रा में थी। Aane wala pal jane wala hai Old song इन्हीं के द्वारा बनाई गोलमाल से है। आपके लिए प्रस्तुत है इस old song ke lyrics।
Aane Wala Pal Jane Wala Hai Lyrics in Hindi
हुं हूं.. हा हा हा आ हे हे हूं हूं..
आने वाला पल जाने वाला है
आने वाला पल जाने वाला है
हो सके तो इसमें जिंदगी लुटा दो
पल जो यह जानें वाला है...
हो..आने वाला पल जाने वाला है
एक बार यूं मिली मासूम सी कली
एक बार यूं मिली मासूम सी कली
हो खिलते हुए कहा, खुशबाश मैं चली
देखा तो यहीं है, ढूंढा तो नहीं है
पल जो ये जानेवाला है...
हो होओ आनेवाला पल जानेवाला है
एक बार वक्त से लम्हा गिरा कहीं
एक बार वक्त से लम्हा गिरा कहीं
वहां दास्तां मिली लम्हा कहीं नहीं
थोड़ा सा हंसा के थोड़ा सा रूला के
पल ये ही जाने वाला है...
हो होओ आनेवाला पल जानेवाला है
आने वाला पल जाने वाला है
आने वाला पल जाने वाला है
हो सके तो इसमें जिंदगी लुटा दो
पल जो यह जानें वाला है...
0 टिप्पणियाँ