Ankhiyon ke jharokhon se lyrics old hindi songs lyrics
Ankhiyon Ke Jharokhon Se Lyrics की प्रस्तुति old hindi songs lyrics में hindi movie अंखियों के झरोखों से है जिसका प्रदर्शन 1978 में हुआ। फिल्म काफी पसंद आई लोगों को। गीत-संगीत भी लोगो की जुबान पर चढ़ा, खासकर अखियोके झरोखोसे गीत।
Old song lyrics- ankhiyon ke jharokhon se movie love song lyrics in hindi
- गीत:- अंखियों के झरोखों से..
- फिल्म:- अंखियों के झरोखों से (१९६८)
- गायक:- हेमलता
- गीतकार:- रविंद्र जैन
- संगीतकार:- रविंद्र जैन
अँखियों के झरोखे से कलाकार|Ankhiyon Ke Jharokhon Se Cast|Hindi movie
Evergreen old hindi classic song lyrics ankhiyon ke jharokhon se वाली हिंदी फिल्म राजश्री बैनर तले बनने वाली प्रेम और त्याग पर आधारित प्रेम कहानी है। जैसे कि राजश्री प्रोडक्शन की खासियत है। बात फिल्म के कलाकारों की करें तो मुख्य भूमिका सचिन और रंजीता ने निभाई है। इसके अलावा मदन पुरी, इफ्तिखार, उर्मिला भट्ट, राजेंद्र नाथ, जूनियर महमूद, बीरबल, मुराद, हरीद्र नाथ चट्टोपाध्याय, टून टून आदि भी इस Indian movie में अहम रोल अदा कर रहे हैं।
एक तेरे भरोसे पे सब बैठी हूं भूल के Lyrics|Ankhiyon Ke Jharokhon Se Lyrics in Hindi
अंखियों के झरोखों से मैने देखा जो सांवरे
अंखियों के झरोखों से मैने देखा जो सांवरे
तुम दूर नजर आए बड़ी दूर नजर आए
बंद करके झरोखों को जरा बैठी जो सोचने
मन में तुम्ही मुस्काए, मन में तुम्ही मुस्काए
अंखियों के झरोखों से
एक मन था मेरे पास अब वो खोने लगा है
पाकर तूझे हाय मुझे कुछ होने लगा है
एक मन था मेरे पास अब वो खोने लगा है
पाकर तूझे हाय मुझे कुछ होने लगा है
इक तेरे भरोसे पे सब बैठी हूं भूल के
इक तेरे भरोसे पे सब बैठी हूं भूल के
यूं ही उम्र गुजर जाए तेरे साथ गुजर जाए
अंखियों के झरोखों से..
जीती हूं तुम्हे देख के मरती हूं तुम्ही पे
तुम हो जहां साजन मेरी दुनिया है वहीं पे
जीती हूं तुम्हे देख के मरती हूं तुम्ही पे
तुम हो जहां साजन मेरी दुनिया है वहीं पे
दिन रात दुआ मांगे मेरा मन तेरे वास्ते
दिन रात दुआ मांगे मेरा मन तेरे वास्ते
कभी अपनी उम्मीदों का कोई फूल न मुरझाए
अंखियों के झरोखों से..
मैं जब से तेरे प्यार के रंगों में रंगी हूं
जगते हुए सोई रही नींदों में जगी हूं
मैं जब से तेरे प्यार के रंगों में रंगी हूं
जगते हुए सोई रही नींदों में जगी हूं
मेरे प्यार भरे सपने कहीं कोई न छीन ले
मेरे प्यार भरे सपने कहीं कोई न छीन ले
मन सोच के घबराए यही सोच के घबराए
अंखियों के झरोखों से मैने देखा जो सांवरे
तुम दूर नजर आए बड़ी दूर नजर आए
बंद करके झरोखों को जरा बैठी जो सोचने
बंद करके झरोखों को जरा बैठी जो सोचने
मन में तुम्ही मुस्काए, मन में तुम्ही मुस्काए
0 टिप्पणियाँ