Chingari koi bhadke song lyrics sad

Chingari koi bhadke song lyrics sad

Chingari koi bhadke lyrics जिसे हम sad song lyrics की श्रेणी में रखेंगे। फ़िल्म अमर प्रेम का सदाबहार उदासीन गीत है चिंगारी कोई भड़के लिरिक्स। Chingari Koi Bhadke lyricist अर्थात गीतकार आनंद बक्शी हैं जिनके द्वारा लिखे इस गीत को संगीतकार आर डी बर्मन ने अपने संगीत से सजाया है। अपनी आवाज में दर्द पैदा कर इस sad song lyrics को kishor kumar ने और भी बेहतरीन बना दिया है, चिंगारी कोई भड़के तो सावन उसे बुझाए।

Sad Song Chingari koi bhadke lyrics in hindi kishor kumar 

  • गीत:- चिंगारी कोई भड़के सावन उसे बुझाए
  • फिल्म:- अमर प्रेम
  • गायक:- किशोर कुमार
  • गीतकार:- आनंद बक्शी
  • संगीतकार:- आर डी बर्मन

Chingari koi bhadke song lyrics को sad song की बजाय भावुक गीत भी कहे तो गलत ना होगा।  क्योंकि गीत में उपमाए जो दी गई उससे sad song lyrics की बजाय भावुकता छलक रही है, अधिक प्रस्तुत हो रही हैं। 

जैसे पतझर जो बाग उजाड़े तो उसे कौन खिलाए  मांझी जो नाव डुबाए उसे कौन बचाए? गाने वाला किसी एक से दुखी जरूर है परंतु उपमाएं देखिए। इससे उदासीनता तो पूरी दुनिया के प्रति नजर आ ही रही है। परंतु भावनाओं से भी ओतप्रोत है यह song lyrics चिंगारी कोई भड़के उसे सावन बुझाता है, परंतु दवा देने वाला ही दर्द देता हो तो कौन से बिल में घुसे। 

Old classic song lyrics ओ लेके पहला पहला प्यार भर के आंखों में खुमार

Amar Prem song lyrics chingari koi bhadke in hindi

चिंगारी कोई भड़के...
चिंगारी कोई भड़के तो सावन उसे बुझाए
सावन जो आग लगाए उसे कौन बुझाए
होओ.. उसे कौन बुझाए
परझर जो बाग उजाड़े वो बाग बहार खिलाए
जो बाग बहार में उजड़े उसे कौन खिलाए
हो ओ उसे कौन खिलाए

हम से मत पूछो कैसे मंदिर टूटा सपनो का
हम से मत पूछो कैसे मंदिर टूटा सपनो का
लोगो की बात नही है ये किस्सा है अपनो का
कोई दुश्मन ठेस लगाए तो मीत जिया बहलाए
मन मीत जो घाव लगाए उसे कौन मिटाए

ना जाने क्या हो जाता जाने हम क्या कर जाते
ना जाने क्या हो जाता जाने हम क्या कर जाते
पीते हैं तो जिंदा है ना पीते तो मर जाते
दुनिया जो प्यासा रखे तो मदिरा प्यास बुझाए
मदिरा जो प्यास लगाए उसे कौन बुझाए
होओ उसे कौन बुझाए

माना तुफां के आगे नहीं चलता जोर किसी का
माना तुफां के आगे नहीं चलता जोर किसी का
मोजों का दोष नही है ये दोष है और किसी का
मंझदार में नैया डोले तो माँझी पार लगाए
मांझी जो नाव डुबाए तो उसे कौन बचाए
हो ओ उसे कौन बचाए
चिंगारी..हुम्म म्मम्मम्म..

ओल्ड इज़ गोल्ड महबूब मेरे महबूब मेरे पत्थर के सनम मूवी सोंग लिरिक्स

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ