Mast Baharon Ka Main Aashiq lyrics Hindi in English
Mast Baharo ka mai Aashiq song lyrics in hindi के बारे में जान लें कि यह 1967 में आई फिल्म फ़र्ज़ का गीत है। मोहम्मद रफी के गाए इस गीत को सदाबहार गीत कहना भी छोटा लगता है। इस song lyrics hindi का मस्त बहारो का मैं आशिक मैं जो चाहे यार करूं एक तरह से बिंदास सोंग लिरिक्स है। फिल्म फर्ज के सारे गीत ही हिट थे और हैं, बाकी के लिंक नीचे मिल जायेंगे।
Mast Baharon Ka Main Aashiq lyrics|Bindas song lyrics in hindi old movie Farz-1967
|
Mast Baharon Ka Main Aashiq actors
Mast Baharon Ka Main Aashiq actress
Mast Baharon Ka Main Aashiq actress name is Babita, मतलब की करिश्मा कपूर और करीना कपूर की मां बबीता जिन्हें आप रणधीर कपूर की पत्नी भी कह सकते हैं।
Mast Baharon Ka Main Aashiq lyrics एक तरह से ही क्यों पूरी तरह से बिंदास song lyrics है, जिसे आनंद बख्शी साहब ने लिखा है। बिंदास इसलिए कि देखिए गाने वाले का दिल देखिए एकदम मस्त है। वह अपने में ही जी रहा है, उसे सारी दुनिया खूबसूरत नजर आ रही है उसका दिल साफ है, कोई गिला शिकवा नहीं किसी से भी, गा रहा है "मैं जो चाहे यार करूं"।
और जब दिल खुश रहता है गिला होती ही नहीं तो दिल गाता है Mast Baharon Ka Main Aashiq lyrics, उसे भी यह लगता है, उससे भी किसी को कोई शिकायत नहीं होनी चाहिए, जैसे मैं मस्त हूं सारी दुनिया भी अपनी मस्ती में मस्त होगी। ऐसे ही लोग बिंदास कहलाते हैं, खुद तो जीते ही हैं औरों को भी जीना कैसे चाहिए, सिखाते हैं। इसीलिए यह song lyrics in hindi चाहे गुलों के साए से खेलूं मैं जो चाहे यार करूं बिंदास अंदाज का सोंग लिरिक्स है।
मानकर चलिए जितने आनंद बख्शी द्वारा लिखे song lyrics बिंदास हैं, उतना ही लक्ष्मीकांत प्यारेलाल जी ने बिंदास संगीत भी रच डाला। बाकी की कसर मोहम्मद रफी साहब ने अपनी गायकी में पूरी कर दी यह गाकर, "मस्त बहारो का मैं आशिक मैं जो चाहे यार करूं....!"
Mast Baharon Ka Main Aashiq lyrics in hindi- Gane Suhane lyrics
मस्त बहारों का मैं आशिक
मैं जो चाहे यार करुं
चाहे गुलों के साये से खेलूँ
चाहे कली से प्यार करूं
सारा जहाँ है मेरे लिए मेरे लिए (पूरा रीपीट करें)
मैं हूँ वो दीवाना
जिस के सब दीवाने हांआ!
मैं हूँ वो दीवाना
जिस के सब दीवाने हांआ!
किस को हाय ज़रुरत
तेरी ऐ ज़माने हांआ!
मेरा अपना रास्ता
दुनिया से क्या वास्ता
मेरे दिल मे तमन्नाओं की
दुनिया जवां है मेरे लिए मेरे लिए
उउ ऊ..
मस्त बहारों का मैं आशिक
मैं जो चाहे यार कारु कू कू
चाहे गुलों के साये से खेलूँ
चाहे कली से प्यार करूं
सारा जहाँ है मेरे लिए मेरे लिए
मेरी आँखों से ज़रा
आँखें तो मिला दे हांआ!
मेरी आँखों से ज़रा
आँखें तो मिला दे हांआ!
मेरी राहें रोक ले
नज़रें तो बिछा दे हांआ!
तेरे सर की है कसम
मै जो चला गया सनम
तो यह रुत भी चली जायेगी
ये तो यहाँ है मेरे लिए
मेरे लिए
उउ ऊ
मस्त बहारों का मैं आशिक
मैं जो चाहे यार करूं
चाहे गुलों के साये से खेलूँ
चाहे कली से प्यार करूं
सारा जहाँ है मेरे लिए
मेरे लिए
सबको ये बता दो
कह दो हर नज़र से हांआ!
सबको ये बता दो
कह दो हर नज़र से हांआ!
कोई भी मेरे सिवा
गुज़रे न इधर से हांआ!
बतला दो जहाँ को
समझा दो खिज़ाॅं को
आये जाए यहाँ न कोई
यह गुलसितां है मेरे लिए
मेरे लिए
उउ ऊ
मस्त बहारों का मैं आशिक
मैं जो चाहे यार करूं
चाहे गुलों के साये से खेलूँ
चाहे कली से प्यार करूं
सारा जहाँ है मेरे लिए
मेरे लिए
मेरे लिए मेरे लिए
Mast Baharon Ka Main Aashiq Lyrics in English
फिल्म फर्ज का ही Birthday song lyrics बार बार दिन ये आए बार बार दिल ये गाए तुम जिओ हजारों साल लिरिक्स हिंदी में।
0 टिप्पणियाँ