Laxmi ji ki Aarti lyrics in hindi me

Laxmi ji ki Aarti lyrics in hindi me

धन की देवी मां लक्ष्मी की आरती लिरिक्स हिंदी में, यह जरूरी नही कि माता लक्ष्मी को दिवाली पूजन पर स्मरण किया जाए, स्तुति की जाए। लक्ष्मी माता की आरती से स्मरण दैनिक हो तो धन की आपदा का निवारण हो सकता है। कुछ कठिन शब्दो के अर्थ (arth) के साथ माता लक्ष्मी जी की आरती पढ़े।  

Laxmi-ji-ki-Aarti-lyrics-in-hindi-me
Laxmi-ji-ki-Aarti-lyrics-in-hindi-me


Mata Laxmi aarti lyrics hindi me with hard word meaning

वैसे तो दिवाली पर मां लक्ष्मी का घर में आगमन होने पर लोगों का भाग्य बदल जाता ही है। 

दिवाली पर सबसे पहले विघ्न हरण पूज्य गणेश जी की और धन लाभ हेतु मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है। 

पूजा के बाद आरती उतारी जाती है, क्योंकि माता लक्ष्मी घर में आती हैं तो प्रति व्यक्ति का भाग्य उदय हो जाता है। आइए आप भी मां लक्ष्मी की आरती करे और अपना भाग्योदय करे।

आरती लिरिक्स लक्ष्मी माता की

ॐ जय लक्ष्मी माता, 

मैया जय लक्ष्मी माता

तुमको निशदिन सेवत, 

मैया जी को निशदिन * 

सेवत हरि विष्णु विधाता

ॐ जय लक्ष्मी माता (×२)


उमा, रमा, ब्रह्माणी

तुम ही जग-माता

सूर्य-चन्द्रमा ध्यावत

नारद ऋषि गाता

ॐ जय लक्ष्मी माता (×२)


दुर्गा रूप निरंजनी*

सुख सम्पत्ति दाता

जो कोई तुमको ध्यावत

ऋद्धि-सिद्धि धन पाता

ॐ जय लक्ष्मी माता (×२)


तुम पाताल-निवासिनि

तुम ही शुभदाता

कर्म-प्रभाव-प्रकाशिनी

भवनिधि की त्राता*

ओम जय लक्ष्मी माता (×२)


जिस घर में तुम रहतीं

सब सद्गुण आता

सब सम्भव हो जाता

मन नहीं घबराता

ओम जय लक्ष्मी माता (×२)


तुम बिन यज्ञ न होते

वस्त्र न कोई पाता

खान-पान का वैभव

सब तुमसे आता

ओम जय लक्ष्मी माता (×२)


शुभ-गुण मन्दिर सुन्दर

क्षीरोदधि*-जाता

रत्न चतुर्दश तुम बिन

कोई नहीं पाता

ओम जय लक्ष्मी माता (×२)


महालक्ष्मीजी की आरती

जो कोई नर गाता

उर आनन्द समाता

पाप उतर जाता

जय लक्ष्मी माता (×२)

जय लक्ष्मी माता

मैया जय लक्ष्मी माता

तुमको निशदिन सेवत

मैया जी को निशदिन सेवत 

हरि विष्णु विधाता

ओम जय लक्ष्मी माता (×२)

(अंत में गायत्री मंत्र का उच्चारण करे, यह शुभ फल देने वाला होता है) 

कठिन शब्दो के अर्थ...

निशदिन= निशा+ दिन - रात और दिन

त्राता- रक्षक, रक्षा करने वाला/वाली

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ