Jahan mai jati hun vahi chale aate ho old song lyrics hindi
Jahan Main jaati Hoon Wahi chale aate ho फिल्म चोरी चोरी का old classic hindi song lyrics आपके समक्ष प्रस्तुत है। राजकपूर, नरगिस स्टारर चोरी चोरी का प्रदर्शन 1956 में हुआ।
Jahan Main jaati Hoon Lyrics नवयौवन/किशोर मन की नाजुक भावनाओ से लबरेज है। Old song lyrics जहां मैं जाती हूं वहीं चले आते हो चोरी चोरी मेरे दिल में समाते हो युवावस्था के नाजुक मोड़ पर दिल में उठी भावनाओ को प्रदर्शित करता है। जिसमें युवती चाहती भी है कि युवक उसका पीछा भी करे। और यह भी पूछती है ये तो बताओ कि तुम मेरे कौन हो लिरिक्स जहां मैं जाती हूं वही चले आते हो ओल्ड सोंग का भाव है।
Lyrics Jahan mai jaati hoon wahin chale aate ho old classic hindi lyrics info.
- गीत:- जहां मैं जाती हूं वहीं चले आते हो
- फिल्म:- चोरी चोरी (१९५६)
- गायक:- लता मंगेशकर, मन्ना डे
- गीतकार:- शैलेंद्र
- संगीतकार:- शंकर जयकिशन
Jahan Main jaati Hoon Lyrics writer name
जहां मैं जाती हूं वहीं चले आते हो सोंग लिरिक्स को लिखने का श्रेय जाता है शैलेंद्र को।
शंकर जयकिशन की जोड़ी ने संगीत रचा है ओल्ड सोंग लिरिक्स जहां मैं जाती हूं वही चले आते हो का।
Jahan Main jaati Hoon Lyrics singer name
लता मंगेशकर और मन्ना डे ने पूरी शिद्दत से गाया है जहां मैं जाती हूं वही चले आते हो चोरी चोरी मेरे दिल मेबसामेट हो क्लासिक सोंग लिरिक्स हिंदी।
Jahan Mainjati hun wahin chale aate ho lyrics in Hindi|जहां मैं जाती हूं वहीं चले आते हो गाना लिखा हुआ
जहाँ मैं जाती हूँ वहीं चले आते हो
चोरी-चोरी मेरे दिल में समाते हो
ये तो बताओ कि तुम मेरे कौन हो
दिल से दिल की लगन की ये बात है
प्यार की राह जतन की ये बात है
मुझसे न पूछो कि तुम मेरे कौन हो
मैं तो शोर मचाऊँगी शोर मचाऊँगी
करनी तुम्हारी सबको बताऊँगी
खैर जो चाहो चले जाओ मेरे दर से
छोड़ो ये आना-जाना दिल की डगर से
ये तो बताओ...
मैंने क्या बुरा किया है क्या बुरा किया है
दिल दे कर ही दिल ले लिया है
किसी बड़े ज्ञानी-ध्यानी को बुलाओ
अभी-अभी यहीं फ़ैसला कराओ
मुझसे न पूछो...
दिल ही जब हुए दीवाने जब हुए दीवाने
कहना हमारा अब कौन माने
जहाँ मैं जाती हूँ
जहां मैं जाती हूं वहीं चले आते हो
0 टिप्पणियाँ