Salam-e-ishq meri jaan zara kubul kar lo lyrics in hindi

Salam-e-ishq meri jaan zara kabul kar lo lyrics in hindi 

Salam e ishq meri jaan lyrics hindi फिल्म "मुकद्दर का सिकंदर" जो 1978 में रिलीज हुई। जो अमिताभ बच्चन की बेहतरीन फिल्मों में से एक है। सलामे इश्क मेरी जान जरा कुबूल कर लो हिंदी लिरिक्स की तत्कालीन ही नही आज भी उतना ही पसंद किया जाता है और प्रासंगिक है।

लिरिक्स सलाम ए इश्क मेरी जान जरा कबूल कर लो old song जो बॉलीवुड के बेहरीन ओल्ड हिंदी सोंग लिरिक्स में से एक है। रेखा जिनके बारे में कहना बहुत कम होगा। चाहे उनका अभिनय हो या उनकी खूबसूरती। रेखा जो अपने आप में ही एक पहचान हैं, उन्ही पर फिल्माया गया है old song lyrics salam-e-ishq meri jaan गीत को।

Hindi song Salam e ishq meri jaan jara kubul kar lo lyrics in hindi 1978

  • गीत:- सलाम ए इश्क मेरी जान
  • फिल्म:- मुकद्दर का सिकंदर (१९७८)
  • गायक:- लता मंगेशकर, किशोर कुमार
  • गीतकार:- प्रकाश मेहरा
  • संगीतकार:- कल्याणजी आनंदजी

सोंग लिरिक्स सलाम ए इश्क मेरी जान जरा कुबूल कर लो हिंदी लिरिक्स को लिखने का श्रेय जाता है प्रकाश मेहरा को।

कल्याणजी आनंदजी के संगीत निर्देशन में लता मंगेशकर और किशोर कुमार ने गाया है, Salam-e-ishq meei jaan jara kubul kar lo hindi song lyrics को।

पुराना गीत सलामे इश्क मेरी जान जरा कबूल कर लो के बोल(lyrics) लिखे हुए 

लता:-  

इश्क़ वालों से न पूंछो कि उनकी रात का आलम तन्हा कैसे गुज़रता है

जुदा हो हमसफ़र जिसका वो उसको याद करता है

न हो जिसका कोई वो मिलने की फ़रियाद करता है 

सलाम-ए-इश्क़ मेरी जान ज़रा क़ुबूल कर लो 

सलाम-ए-इश्क़ मेरी जान ज़रा क़ुबूल कर लो

तुम हमसे प्यार करने की ज़रा सी भूल कर लो

मेरा दिल बेचैन... 

मेरा दिल बेचैन है हमसफ़र के लिये (×२)

सलाम-ए-इश्क़ मेरी जान जरा कबूल कर लो..


मैं सुनाऊँ तुम्हें बात इक रात की

चांद भी अपनी पूरी जवानी पे था

दिल में तूफ़ान था एक अरमान था 

दिल का तूफ़ान अपनी रवानी पे था

एक बादल उधर से चला झूम के

देखते देखते चांद पर छा गया

चांद भी खो गया उसके आगोश में

उफ़ ये क्या हो गया जोश ही जोश में

मेरा दिल धडका

मेरा दिल तडपा किसी की नज़र के लिये

सलामे-इश्क़ मेरी जां ज़रा क़ुबूल कर लो ...

किशोर:-  

इसके आगे की अब दास्तां मुझसे सुन

सुनके तेरी नज़र डबडबा जाएगी

बात दिल की जो अब तक तेरे दिल में थी

मेरा दावा है होंठों पे आ जाएगी

तू मसीहा मुहब्बत के मारों का है

हम तेरा नाम सुनके चले आए हैं

अब दवा दे हमें या तू दे दे ज़हर

तेरी महफ़िल में ये दिलजले आए हैं

एक एहसान कर एहसान कर

इक एहसान कर अपने मेहमान पर

अपने मेहमान पर एक एहसान कर

दे दुआएं दे दुआएं तुझे उम्र भर के लिये

लता:-

सलाम-ए-इश्क़ मेरी जान ज़रा क़ुबूल कर लो

तुम हमसे प्यार करने की ज़रा सी भूल कर लो

मेरा दिल बेचैन... 

मेरा दिल बेचैन है हमसफ़र के लिये

सलामे-इश्क़ मेरी जां ज़रा क़ुबूल कर लो 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ