Unknown facts of Aaaj phir jeene ki tamnna hai lyrics in hindi
Old song lyrics Aaj phir jeene ki tamnna hai के बारे में हम आपके सम्मुख Hindi song lyrics के साथ साथ कुछ छोटी- छोटी खास जानकारियां भी प्रस्तुत करेंगे। Old song Kanto se khinch ke ye aanchal lyrics in hindi से भी लोग Search करते हैं। परंतु आपको बता दें कि यह song lyrics दोनो अलग अलग होने की बजाय एक ही हैं।
आज फिर जीने की तमन्ना है लिरिक्स या कहें कांटो से खींच के ये आंचल लिरिक्स 1965 में प्रदर्शित फिल्म गाइड से है। हो सकता है, दोनो एक ही सोंग लिरिक्स हैं इस जानकारी को भांप लिया हो या आप जानते हो।
Old song Aaj phir jeene ki tamnna hai lyrics in hindi Rochak Tathya |
Aaj phir jeene ki tamnna hai song lyrics 1965 में प्रदर्शित फिल्म "गाइड" का है। यह अलग बात है कि देवानंद द्वारा निर्मित "गाइड" फिल्म इंडस्ट्री की महान फिल्मों में शुमार है। मगर दूसरी बात यह भी है कि तत्कालीन समय में फिल्म अपनी प्रस्तुत सामग्री की वजह से कम आलोचनाओं की वजह से अधिक सुर्खियों में रही।
- गीत:- आज फिर जीने की तमन्ना है...कांटों से खींच के आंचल
- फिल्म:- गाइड (१९६५)
- गायक:- लता मंगेशकर
- गीतकार:- शैलेंद्र
- संगीतकार:- एस डी बर्मन
Aaj phir jeene ki tamnna hai lyrics v/s Kanto se khinch ke ye aanchal Rochak Tathya
Lyrics Aaj phir jeene ki tamnna hai के बारे में बता दें कि यह song lyrics का मुखड़ा (Verse of the song) जरूर है। परंतु Kanto se khinch ke ye aanchal hindi lyrics जो गीत का अंतरा (Antra of the song) है। उससे इस गीत की शुरुआत होती है।
Song lyrics aaj phir jeene ki tamnna hai फिल्म इंडस्ट्री के गिने चुने ही गीत है जिसकी शुरुआत मुखड़े की बजाय अंतरा से होती है, एक यह रोचक तथ्य बताना था आपको। अगर आपको पता था तो बहुत बढ़िया अगर नही तो अपनी जानकारी में इस जानकारी को भी सम्मिलित कर लीजिए। एक दूसरा रोचक तथ्य भी है परंतु पहले song lyrics का विश्लेषण कर लीजिए।
Old song Aaj phir jeene ki tamnna hai lyrics in hindi
खैर! अब जानकारी के बाद लिरिक्स का भी जायका लें तो आपको यकीन हो जायेगा। Kanto se khich ke ye aanchal lyrics अथवा aaj fir jeene ki tamnna hai lyrics हिंदी में आपके सम्मुख प्रस्तुत हैं, आप अनुभव कीजिए। इसके अलावा कुछ दूसरी जानकारी नीचे भी हैं।👇
काँटों से खींच के ये आँचल
तोड़ के बंधन बांधे पायल
कोई ना रोको दिल की उड़ान को
दिल वो चला हाहा हा हा हा हाआ
आज फिर जीने की तमन्ना है
आज फिर मरने का इरादा है
आज फिर जीने की तमन्ना है
आज फिर मरने का इरादा है
अपने ही बस में नहीं मै
दिल हैं कही तो हूँ कहीं मैं
हां अपने ही बस में नहीं मै
दिल हैं कही तो हूँ कही मैं
जाने क्या पा के मेरी ज़िन्दगी ने
हंस कर कहा हाहा हा हा हा हाआ
आज फिर जीने की तमन्ना है
आज फिर मरने का इरादा है
आज फिर जीने की तमन्ना है
आज फिर मरने का इरादा है
मै हूँ ख़ुमार या तूफ़ां हूं
कोई बताए मैं कहां हूं
मै हूँ ख़ुमार या तूफ़ा हूं
कोई बताए मैं कहां हूं
डर है सफ़र में कहीं खो न जाऊं
रास्ता नया आ आ आ आ आ आ
आज फिर जीने की तमन्ना है
आज फिर मरने का इरादा है
आज फिर जीने की तमन्ना है
आज फिर मरने का इरादा है
कल के अंधेरों से निकल के
देखा है आँखे मालके मालके
वो कल के अंधेरों से निकल के
देखा है आँखे मालके मालके
हां फूल ही फूल ज़िन्दगी बहार है
तय कर लिया आ आ आ आ आ आ
आज फिर जीने की तमन्ना है
आज फिर मरने का इरादा है
आज फिर जीने की तमन्ना है
आज फिर मरने का इरादा है
Aaj phir jene ki tamnna hai lyrics in hindi song heroin name kya hai
👉 Aaj phir jeene ki tamnna hai song lyrics के बारे में सबसे पहले तो जान ले कि फिल्म गाइड में और इस सोंग लिरिक्स में हीरोइन वहीदा रहमान नजर आती हैं।
👉 Waheeda Rehman जी का इस सोंग लिरिक्स आज फिर जीने की तमन्ना है, के पूरे गाने में उनके केवल Face shots हैं, पूरे सोंग लिरिक्स में वे नही हैं।
Lyrics Aaj phir jeene ki tamnna hai song me waheeda Rehman nahi hain?
👉 सोंग आज फिर जीने की तमन्ना है लिरिक्स में हीरोइन के Wide shots जितने भी हैं में वो किसी दूसरी हीरोइन पर फिल्माए गए हैं। मसलन ट्रक पर, सड़क पर आदि कई ऐसी लोकेशन हैं जिनमे उनकी जगह आशा रानी सिंह हैं। हालांकि वहीदा जी बहुत अच्छी डांसर हैं, परंतु पता नही क्यों wide shots जिनमे बॉडी लैंग्वेज नजर आती है वो सभी शॉट्स आशा रानी सिंह पर शूट किए गए हैं।
0 टिप्पणियाँ