Geet Desh Bhakti Geet old song lyrics hindi

Geet Desh Bhakti Geet old song lyrics hindi|पुराने देश भक्ति गीत|देश भक्ति गीत लिखित 2022

Desh bhakti old song lyrics hindi जहां डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा वो भारत देश है मेरा। पुरानी फिल्म सिकंदर ए आजम का old song lyrics hindi जो देशप्रेम और देशभक्ति से परिपूर्ण है। और इसीलिए इसे desh bhakti song lyrics कहा जाता है, jahan dal dal par sone ki chidiya karti hain basera. 

खोया खोया चांद खुला आसमान लिरिक्स इन हिंदी इंग्लिश

Desh Bhakti Geet Lyrics in hindi|देश भक्ति गीत इन हिंदी|Geet Desh Bhakti Geet

  • गीत:- जहां डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा
  • फिल्म:- सिकंदर ए आजम
  • गायक:- मोहम्मद रफ़ी
  • गीतकार:- राजेंद्र कृष्ण
  • संगीतकार:- हंसराज बहल 

देश भक्ति गीत लिखित 2022|देश भक्ति सोंग लिरिक्स जहां डाल डाल पर

जहाँ डाल-डाल पर

सोने की चिड़िया करती है बसेरा

वो भारत देश है मेरा

वो भारत देश है मेरा


जहाँ डाल-डाल पर

सोने की चिड़िया करती है बसेरा

वो भारत देश है मेरा

वो भारत देश है मेरा


जहाँ सत्य, अहिंसा और धर्म का

पग-पग लगता डेरा

वो भारत देश है मेरा

वो भारत देश है मेरा


जय भारती, जय भारती, जय भारती, जय भारती


ये धरती वो जहाँ ऋषि मुनि

जपते प्रभु नाम की माला


हरी ॐ, हरी ॐ, हरी ॐ, हरी ॐ


जहाँ हर बालक एक मोहन है

और राधा इक-इक बाला

और राधा इक-इक बाला

जहाँ सूरज सबसे पहले आ कर

डाले अपना फेरा

वो भारत देश है मेरा

वो भारत देश है मेरा


जहाँ गंगा, जमुना, कृष्ण और

कावेरी बहती जाए

जहाँ उत्तर, दक्षिण, पूरब, पश्चिम

को अमृत पिलवाये

ये अमृत पिलवाये

कहीं ये फल और फूल उगाये

केसर कहीं बिखेरा

वो भारत देश है मेरा

वो भारत देश है मेरा


अलबेलों की इस धरती के

त्यौहार भी हैं अलबेले

कहीं दीवाली की जगमग है

होली के कहीं मेले

कहीं दीवाली की जगमग है


होली के कहीं मेले होली के कहीं मेले

जहाँ राग रंग और हँसी खुशी का

चारो और है घेरा

वो भारत देश है मेरा

वो भारत देश है मेरा


जहाँ डाल-डाल पर

सोने की चिड़िया करती है बसेरा

वो भारत देश है मेरा

वो भारत देश है मेरा


जहाँ आसमान से बातें करते

मंदिर और शिवाले

किसी नगर मे किसी द्वार पर

कोई न ताला डाले,

कोई न ताला डाले

और प्रेम की बंसी जहाँ बजाता

आये शाम सवेरा

वो भारत देश है मेरा

वो भारत देश है मेरा


जहाँ सत्य अहिंसा और धर्म का

पग-पग लगता डेरा

वो भारत देश है मेरा

वो भारत देश है मेरा  

हमारा राष्ट्रीय गान शुद्ध और स्पष्ट वर्णमाला में Jana Gana Mana lyrics in hindi and English जानकारी सहित।

मिलती है जिंदगी में मोहब्बत कभी कभी song lyrics about love.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ