Lagi aaj sawan ki fir wo jhadi hai Sad Song lyrics in hindi

Lagi aaj sawan ki fir wo jhadi hai Sad Song lyrics in hindi  

Lagu aaj sawan ki fir wo jhadi hai फिल्म "चांदनी" के इस गीत दृश्य में विनोद खन्ना और श्रीदेवी प्रस्तुति देते हैं। इस song lyrics hindi के बारे में यह कहना गलत ना होगा कि यह बेहद बेहतरीन और तत्कालीन लोकप्रिय गीत है, जिसकी प्रासंगिकता आज भी उतनी ही है। 

गीत:- लगी आज सावन की फिर वो झड़ी है
  • फिल्म:- चांदनी (१९८९)
  • गायक:- सुरेश वाडेकर, अनुपमा देशपांडे
  • गीतकार:- आनंद बख्शी
  • संगीतकार:- शिव हरी

Song Lagi aaj sawan ki fir wo jhadi hai sad song lyrics in hindi Chandni movie 1989

लगी आज सावन की फिर वो झड़ी है

वही आग सीने में फिर जल पड़ी है


कुछ ऐसे ही दिन थे वो जब हम मिले थे

चमन में नहीं फूल दिल में खिले थे

वही तो है मौसम मगर रुत नहीं वो

मेरे साथ बरसात भी रो पड़ी है 

लगी आज सावन की फिर वो झड़ी है

वही आग सीने में फिर जल पड़ी है


कोई काश दिल पे ज़रा हाथ रख दे

मेरे दिल के टुकड़ों को एक साथ रख दे

मगर ये है ख़्वाबों खयालों की बातें 

कभी टूट कर चीज़ कोई जुडी है 

लगी आज सावन की फिर वो झड़ी है

वही आग सीने में फिर जल पड़ी है।  

----------------------------=_=--------------------------

रंग भरे बादल से तेरे नैनो के काजल से श्रीदेवी ने भी अपनी प्रस्तुति दी है इस सोंग लिरिक्स में पढ़े चांदनी ओ मेरी चांदनी 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ