Geet movie song Laila Majnu opera full song lyrics in hindi [ना इतना सितम मुझ पे ढाया करो लिरिक्स]
Na itna shitam mujh pe dhaya karo फिल्म "गीत"(1970) का Laila Majnu opera song lyrics से अभिप्राय है, फिल्म निभाया गया लैला मजनू संगीत नाटक या संगीतिका। लैला मजनू ओपेरा सोंग संपूर्ण लिरिक्स हिंदी में प्रस्तुत हैं। जी हां! आप शायद पूरे सोंग लिरिक्स से रूबरू न हुए हों। यहां आपको बिना किसी त्रुटि के पूरे सोंग लिरिक्स मिलेंगे।
ना सितम इतना मुझ पे ढाया करो Laila Majnu opera lyrics का थोड़ा और विस्तार से खुलासा करते हैं। Opera का मतलब एक या एक से अधिक कृत्यों में एक नाटकीय काम, गायकों और वादकों के लिए संगीत पर सेट। तो अब समय है लैला मजनू ओपेरा लिरिक्स प्रस्तुति का जिसमे मुख्य भूमिका निभाने वाले हैं, राजेंद्र कुमार और माला सिन्हा।
ना इतना सितम मुझ पे ढाया करो Laila Majnu opera song lyrics in hindi from Geet movie 1970 |
- गीत:- लैला मजनूं ओपेरा लिरिक्स
- फिल्म:- गीत (१९७०)
- गायक:- मोहम्मद रफी, आशा भोसले
- गीतकार:- हसरत जयपुरी
- संगीतकार:- कल्याणजी आनंदजी
ना इतना सितम मुझ पे ढाया करो ओपेरा लैला मजनू सोंग लिरिक्स को लिखने का श्रेय जाता है हसरत जयपुरी को।
लैला मजनू ओपेरा लिरिक्स का संगीत निर्देशन किया कल्याणजी आनंदजी ने और मोहम्मद रफी एवं आशा भोसले ने गाया है laila majnu opera hindi lyrics ना इतना सितम मुझ पे ढाया करो।
Opera Laila Majnu Lyrics in Hindi : ना इतना सितम मुझपे ढाया करो
रफी:-
तुझको मजनू की कसम सामने आजा लैला
आज तो आह की तासीर दिखा जा लैला
तूने सूरत न दिखाई तो ये सूरत होगी
लोग देखेंगे तमाशा तेरे दीवाने का
दीवाने का
आशा:-
हो दीवाने तेरी आग बड़ी काम आ गयी
लैला तड़प के आज लबे बा आ गयी
रफी:-
न इतना सितम मुझपे ढाया करो
न इतना सितम मुझपे ढाया करो
ज़रा अपना
ज़रा अपना जलवा दिखाया करो
न इतना सितम मुझपे दया करो
आशा:-
मेरी मजबूरिया तुम ज़रा जान लो
मेरी मजबूरिया तुम ज़रा जान लो
अब ख्यालो में
अब ख्यालों में हम को बुलाया करो
मेरी मजबूरिया तुम ज़रा जान लो
रफी:-
जला जा रहा हु बचा लो मुझे
जला जा रहा हु बचा लो मुझे
मेरे दिल पे ज़ुल्फो का साया करो
न इतना सितम मुझपे दया करो
संवाद:-
ऐ नादान दीवाने, तरस खा जिंदगानी पे! ऐ नादान परवाने रहम खा जवानी पर!ना ले तू नाम लैला का, नही तो जान जायेगी।
रफी:-
ना तलवारों से डरते हैं...
ना अंगारों से डरते हैं...
मोहब्बत करने वाले कब सीतमगारो से
डरते हैं
हम तो हंसते हुए उल्फत पे फिदा होते हैं
हम तो हंसते हुए उल्फत पे फिदा होते हैं
हक मोहब्बत के...... ए ए ए
हक मोहब्बत के सनम ऐसे अदा होते हैं
हम तो हंसते हुए उल्फत पे फिदा होते हैं
मोहब्बत मिट नही सकती जमाना क्या मिटाएगा
ना शाहो से झुकी उल्फत जमाना क्या झुकाएगा
नोक - ए - तलवार पे भी वादे वफा होते हैं
मौत की गोद में....ए ए ए
मौत की गोद में भी सजदे अदा होते हैं
हम तो हंसते हुए....!
आशा:-
कहां हो......
कहां हो तुम
कहीं से तो मुझे आवाज दी होती
अगर अपना...
अगर अपना बनाया था तो करते इंतजारी में
रफी:-
खुली हुई मेरी आंखे भी बाद मरने के
अब इससे बढ़ के भला इंतजार की होगा
आशा:-
तुझे खुदा की कसम यूं न छोड़ राहों में
मैं आ गई....
मैं आ गई....
मैं आ गई मुझे ले ले तू अपनी बाहों में
तुझे खुदा की कसम ले ले अपनी बाहों में
अपनी बाहों में....
Gane Suhane Lyrics Blog के बारे में आप यह अनुभव तो कर ही चुके होंगे कि यहां सोंग लिरिक्स बिना किसी त्रुटि के हैं। आपने अनुभव किया होगा मात्राओं की भी गलती नजर नहीं है। इसे स्वयं मैं अकेला ही पोस्ट करता हूं। अगर आपको कोई वर्णमाला में मात्राओ अथवा दूसरी कोई गलती सोंग लिरिक्स में नजर आए तो कृपया बताने का कष्ट अवश्य करें। आपकी मेहरबानी होगी। Thanks For Visit!
0 टिप्पणियाँ