Geet movie song lyrics tere naina kyon bhar aaye in hindi

Geet movie song lyrics tere naina kyon bhar aaye in hindi 

1970 movie Geet song lyrics तेरे नैना क्यों भर आए हिंदी में प्रस्तुत है।  इस old song lyrics की बात करें तो यह श्रद्धा और विश्वास को समर्पित गीत है। 

तेरे नैना क्यों भर आए सोंग लिरिक्स ईश्वर के शासन का हवाला देता है कि मनुष्य करने वाला कौन है, करने वाला भगवान है। उसके आगे तेरी क्या बिसात? 

वह है सबका रखवाला लिरिक्स कहते हैं, जब मनुष्य के हाथ मे कुछ है ही नही तो बगैर किसी डर और घबराहट के सब कुछ उस परमात्मा पर छोड़ देना चाहिए और उसी पर विश्वास करना चाहिए। Tere naina kyon bhar aaye, sab aansu aur dukh le ja prabhu ke dware lyrics यही कह रहा है old song lyrics। 

Old song Tere naina kyon bhar aaye lyrics in hindi from Geet 1970 

  • गीत:- तेरे नैना क्यों भर आए 
  • फिल्म:- गीत (१९७०)
  • गायक:- लता मंगेशकर
  • गीतकार:- आनंद बख्शी
  • संगीतकार:- कल्याणजी-आनंदजी 

लिरिक्स तेरे नैना क्यों भर आए हिंदी के रचियता हैं आनंद बख्शी, संगीतकार हैं कल्याणजी आनंदजी। लता मंगेशकर ने गाया है Lyrics Tere naina kyon bhar aaye वह है सबका रखवाला तू काहे को घबराए old song lyrics hindi me

Tere Naina Kyon Bhar Aaye old song Lyrics in Hindi likha huaa

तेरे नैना क्यों भर आये

तेरे नैना क्यों भर आये

तेरे नैना क्यों भर आये

वह है सबका रखवाला

तू काहे को घबराये

तेरे नैना क्यों भर आये

तेरे नैना क्यों भर आये


यह आंसू और यह दुःख

सारे ले जा प्रभु के द्वारे

ले जा प्रभु के द्वारे

वह ही टूटी आस बंधाई

बिगड़े काज सँवारे

बिगड़े काज सँवारे

द्वार से उसके कोई 

खाली हाथ ना वापस जाये

तेरे नैना क्यों भर आये

तेरे नैना क्यों भर आये


जीवन की यह धुप छाँव

सब है खेल तमाशा

सब है खेल तमाशा

मन से आँख मिचौली

खेले आशा और निराशा

खेले आशा और निराशा

आज है दुःख तो कल सुख होगा 

काहे नीर बहाए

तेरे नैना क्यों भर आये

तेरे नैना क्यों भर आये

तेरे नैना क्यों भर आये

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ