Old Song Lyrics Quotes in hindi

Old Song Lyrics Quotes in hindi 

Old song lyrics quotes क्या आपको भी लगता है, कि हर सोंग लिरिक्स अपने आपमें शिक्षा देने वाले उद्धरण है। old songs lyrics जिनमें से जीवन प्रेरित बाते अच्छा सा संदेश निकल कर हमारे सम्मुख आते हैं।
ऐसे ही हम आपके सामने ओल्ड सोंग लिरिक्स जो हमे प्रेरित करते हैं उन्हें प्रस्तुत करते हैं। उनमें से कुछ old song lyrics quotes और old song lyrics Quotes Image आपके समक्ष पेश करेंगे उम्मीद है आपको पसंद आएंगे।
Old-Song-Lyrics-Quotes-in-hindi
Old-Song-Lyrics-Quotes-in-hindi

Old song lyrics heart touching quotes in hindi for life and love 

Old-Song-Lyrics-life-Quotes-in-hindi
Old-Song-Lyrics-life-Quotes-in-hindi

Old song one liner Romantic quotes in hindi 

  1. तेरे चेहरे में वो जादू है बिन डोर खींचा जाता हूं, जाना होता है और कहीं तेरी और चला आता हूं। 
  2. मेरे प्यार की उमर हो इतनी सनम, तेरे नाम से शुरू तेरे नाम पे खतम। 
  3. हम तुम्हे चाहते हैं ऐसे, मरने कोई वाला जिंदगी चाहता है जैसे।
  4. हमे और जीने की चाहत ना होती अगर तुम ना होते, अगर तुम ना होते। 
  5. फूल गुलाब का...; लाखो में हजारों में एक चेहरा जनाब का। 
Hindi movie के घिसे पिटे डायलॉग जो लगभग ही hindi movies का हिस्सा रहकर अमर हो गए

Old Song lyrics lines in Quotes hindi


1. 
आदमी मुसाफिर है आता है जाता है
आते जाते रस्ते में यादें छोड़ जाता है।

2. 
जिसका जितना हो आंचल यहां पर उसको सौगात उतनी मिलेगी 
फूल जीवन में गर ना मिले तो 
कांटो से भी निभाना पड़ेगा। 

जिसमे जितनी है हिम्मत यहां पर 
उसको उतना ही कम तो मिलेगा
पाने का भी तो दम है तुम्ही में 
सो अपनी ताकत से पाना पड़ेगा।।

3. 
राही मनवा दुख की चिंता क्यों सताती है 
दुख तो अपना साथी है
सुख है एक छाँव ढलती 
आती है जाती है
दुख तो अपना साथी है

4. 
एक रास्ता है जिंदगी जो थम गए तो कुछ नही
ये कदम किसी मुकाम पे जो जम गए तो कुछ नही
5. 
आदमी जो कहता है आदमी जो सुनता है
जिंदगी भर वो सदाएं पीछा करती हैं।
आदमी जो देता है आदमी जो लेता है 
जिंदगी भर वो दुआएं पीछा करती हैं।। by-आनंद बक्शी

Motivational Heart touching lines by song lyrics

6. 
हँसते हँसते कट जाए रस्ते ज़िंदगी यूंही चलती रहे
ख़ुशी मिले या ग़म बदलेंगे न हम 
दुनिया चाहे बदलती रहे

7. 
रोते हुए ही तो आते हैं सब
हंसता हुआ जो जायेगा
वो ही तो मुकद्दर का सिकंदर
भैया मेरे कहलाएगा।

8. 
जिंदगी क्या है? बेवफा है एक दिन ठुकराएगी।
मौत महबूबा बन कर साथ लेकर जायेगी। 

9. 
जिंदगी एक सफर है सुहाना
यहां कल क्या हो किसी न जाना।

10. 
रोते रोते हंसना सीखो हंसते हंसते रोना 
जितनी चाबी भरी राम ने उतना ही चले ये खिलौना।

जब कभी हिम्मत टूटे मायूसी छाए निराशा हो तो ये याद रखना तुम भारत के वासी हो। ये वो भारत है जो जहां खड़ा हो जाता है लाइने वहीं से शुरू हुई हैं, वहीं से शुरू होती हैं। 
11. 
जब ज़ीरो दिया मेरे भारत ने 
दुनिया को तब गिनती आई
तारो की भाषा भारत ने
दुनिया को पहले सिखलाई
देता ना दशमलव भारत तो 
यूं चांद पे जाना मुश्किल था। 
धरती और चांद की दूरी का 
अंदाजा लगाना मुश्किल था।
सभ्यता जहां पहले आई
पहले जन्मी है जहां पे कला
अपना भारत वो भारत है
जिसके पीछे संसार चला...
संसार चला और आगे बढ़ा 
आगे बढ़ा बढ़ता ही गया 
भगवान करे ये यूं ही बढ़े
बढ़ता ही रहे और फूले फले.. 

Best Heart touching lines quotes by hindi song lyrics

12. 
ज़िन्दगी की यहीं रीत है 
हार के बाद ही जीत है 
थोड़े आंसू है थोड़ी हंसी 
आज ग़म है तो कल है ख़ुशी 

13. 
ग़म का बादल जो छाये तो हम मुस्कुराते रहे 
अपनी आँखों में आशाओं के दीप जलाते रहे 
आज बिगड़े तो कल फिर बने 
आज रूठे तो कल फिर मने 
वक़्त भी जैसे एक मीत है

14. 
ज़िन्दगी रात भी है सवेरा भी है ज़िन्दगी 
ज़िन्दगी है सफर और बसेरा भी है ज़िन्दगी
एक पल दर्द का दाँव है दूसरा सुख भरी छाँव है 
हर नए पल नया गीत है जिंदगी की यही रीत है।
15. 
"जिंदगी कैसी ये पहेली है हाए
कभी तो हंसाए कभी ये रुलाए" 

16. 
तो भी देखो मन नहीं जागे
पीछे पीछे सपनों के भागे
एक दिन सपनों का राही
चला जाए सपनों से आगे कहां

17. 
प्यार किया नही जाता हो जाता है
दिल दिया नही जाता वो जाता है। 
18. 
हर धड़कन में प्यास है तेरी सांसों में तेरी खुशबू है
इस धरती से उस अम्बर तक मेरी नजर में तू ही तू है
19. 
अरे आने को तो रोज़ हैं आते सूरज चाँद सितारे
हाँ फिर भी अँधेरी है ये दुनिया तू ही राह दिखा रे। 
20. 
अरे यहाँ दिलों के बीच खड़ी जो वो दीवार गिरा दे
हाँ दिल में सोई-सोई ऐसी प्यार की जोत जगा दे
21. 
तुझ बिन जोगन मेरी रातें तुझ बिन मेरे दिन बंजारे
मेरा जीवन जलती धूनी बुझे बुझे मेरे सपने सारे।। 

22. फिल्म आनंद के इस प्रेरणादायक गीत के बोल लिखे हैं योगेश ने, शैल चौधरी के संगीत निर्देशन में मन्ना डे ने अपनी गायन शैली से और भी प्रेरणादायक बना दिया है इस गीत के लिरिक्स को। 
किसी को देख के साँसों से उभरता है नशा
बिना पीये भी कहीं हद से गुज़रता है नशा
23. मेरे सपनों की रानी कब आयेगी तू
खाट के दोनों ओर से उठने की आदत छुड़वाएगी तू
क्या है भरोसा आशिक दिल का 
कहीं उक चूक कर बैठा तो बहुत पछताएगी तू 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ