Dekho dekho ji socho ji lyrics old song lyrics in hindi

देखो देखो जी सोचो जी लिरिक्स old songs lyrics bollywood 

Dekho dekho ji socho ji lyrics हिंदी Indian movie Farz का old romantic song lyrics है। 1967 में प्रदर्शित फर्ज एक जासूसी फिल्म हैं जिसमे जितेंद्र और बबीता मुख्य भुमकाओ में हैं।

देखो जी देखो जी romantic song lyrics old जितेंद्र और बबीता पर फिल्माया गया है। तत्कालीन Hindi film फर्ज सुपरहिट फिल्मों की श्रेणी में आई। Farz movie all songs lyrics बेहद लोकप्रिय हुए। आज भी ये old song lyrics लोगो को लुभाते हैं। मसलन हम तो तेरे आशिक हैं लिरिक्स और मस्त बहारों का मैं आशिक लिरिक्स इसके अलावा तुमसे ओ हसीना मोहब्बत न मैंने करनी थी लिरिक्स

Dekho dekho ji socho ji lyrics Farz hindi film famous old song lyrics 

  • गीत:- देखो जी देखो जी लिरिक्स
  • फिल्म:- फर्ज (१९६७)
  • गायक:- लता मंगेशकर
  • गीतकार:- आनन्द बख्शी
  • संगीतकार:- लक्ष्मीकांत प्यारेलाल

आपको बता दें कि यह तो फिल्म फर्ज में लता मंगेशकर का गाया देखो जी देखो जी सोचो जी लिरिक्स आनंद बख्शी का लिखा लक्ष्मीकांत प्यारेलाल द्वारा संगीतबद्ध किया है। इसके अलावा 1960 की Hindi movie Singapore के लिए लता जी का ही गाया देखो जी देखो सुन लो ये बात सोंग लिरिक्स भी है। 

Farz movie Dekho dekho ji socho ji lyrics in hindi 

देखो...
.....देखो जी...सोचो जी...कुछ समझो जी
बागो में फूलों के मेले हैं
फिर क्यों अकेले हैं
हम तुम हम तुम
हम तुम हम तुम (×२)

ऐसे रूठो न हम से ख़ुदा के लिए
ऐसे रूठो न हम से ख़ुदा के लिए
के हम हैं तैयार हर इक सजा के लिए
जो चाहे कह लो हम से
सुन लो हम से
हाँ देखो देखो जी
सोचो जी कुछ समझो जी
बागों में फूलों के मेले हैं
फिर क्यों अकेले हैं
हम तुम हम तुम हम तुम हम तुम

हुस्न तो इश्क़ की दास्तां बन गया
हुस्न तो इश्क़ की दास्तां बन गया
के इश्क़ ऐसे में क्यूँ बेज़ुबां बन गया
हां छोडो ना हि कह दो
कुछ तो बोलो
हाँ देखो देखो जी
सोचो जी कुछ समझो जी
बागों में फूलों के मेले हैं
फिर क्यों अकेले हैं
हम तुम हम तुम हम तुम हम तुम

महबूब हमारे तुम्हें क्या पता
मेहबूब हमारे तुम्हें क्या पता
कि हर काली बन गयी आज महबूबा
ऐसे में तुम भी हम को
दिलबर कह दो
हाँ देखो देखो जी
सोचो जी कुछ समझो जी
बागों में फूलों के मेले हैं
फिर क्यों अकेले हैं
हम तुम हम तुम
हम तुम हम तुम
देखो... देखो जी....


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ