Old Hindi Song Lyrics, Ude Jab-Jab Zulfein Teri
Ude jab julfe teri Old hindi classic song lyrics me 1957 movie Naya Daur |
- गीत:- उड़े जब जब जुल्फे तेरी
- गायक:- मो• रफी व आशा भोषले
- गीतकार:- शाहिर लुधियानवी
- संगीतकार:- ओ•पी• नैय्यर
- फिल्म:- नया दौर (१९५७)
Ude jab jab jab julfe teri old song analysis
Ude jab jab julfe teri old song lyrics के रचियता हैं Lyricist Sahir Ludhiyanavi (साहिर लुधियानवी)। तत्कालीन युवक युवतियों की भावनाओ को पूरी तरह उजागर करते old song lyrics उड़े जब जब जुल्फे तेरी, आज भी उतने ही पसंद किए जाते हैं, प्रासंगिक हैं।
Ude ude jab jab zulfe teri के संगीतकार ओ. पी. नैयर साहब के संगीत का जलवा आज भी उतना ही है जितना 1957 में फिल्म नया दौर और सोंग लिरिक्स उड़े जब जब जुल्फे तेरी का था। आज भी इस गीत संगीत की धुन और बोल सरस, लुभावने और दिल में गुदगुदी पैदा करने वाले हैं।
मोहम्मद रफी और आशा भोसले की आवाज का जलवा hindi song lyrics Ude jab jab julfe teri lyrics देख सकते हैं, इनके बारे में क्या कहने? आज भी इस सोंग लिरिक्स को सुनते हैं तो लगता है सुनते ही रहे।
Classic Hindi Song Lyrics, Ude Jab-Jab Zulfein Teri|पुराने हिन्दी गीत के बोल उड़े जब-जब ज़ुल्फें तेरी
आशा:-
ओओओओ हो..होओ
उड़े जब-जब ज़ुल्फें तेरी
उड़े जब-जब ज़ुल्फें तेरी
उड़े जब-जब ज़ुल्फें तेरी
उड़े जब-जब ज़ुल्फें तेरी
कंवारियों का दिल मचले
कंवारियों का दिल मचले
जिंद मेरिये..
मो• रफी:-
हो जब ऐसे चिकने चेहरे
हो जब ऐसे चिकने चेहरे
तो कैसे ना नजर फिसले
तो कैसे ना नजर फिसले
जिंद मेरिये...
आशा:-
रूत् प्यार करन की आई
रूत् प्यार करन की आई
रूत् प्यार करन की आई
रूत् प्यार करन की आई
के बेरियों के बेर पक गये
के बेरियों के बेर पक गये
जिंद मेरिये...
मो• रफी:-
हो कभी डाल इधर भी डेरा
हो कभी डाल इधर भी डेरा
के तके-तके नयन थक गए
के तक-तक नयन थक गए
जिंद मेरिये...आशा
आशा:-
उस गाँव के संवर कभी सदके
उस गाँव के संवर कभी सदके
के जहाँ मेरा यार बसदा....
के जहाँ मेरा यार बस दा
जिंद मेरिए...
मो•रफी:-
पानी लेने के बहाने आ जा
पानीे लेने के बहाने आ जा
के तेरा मेरा इक रस्ता
के तेरा मेरा एक रस्ता
जिंद मेरिए....
तुझे चांद के बहाने देखूं
तुझे चांद के बहाने देखूं
तू छत पर आजा गोरीए
तू छत पर आजा गोरीए
जिंद मेरिए...
आशा:-
अभी छेड़ेंगे गली की सब लड़के
अभी छेड़ेंगे गली के सब लड़के
तू चांद बैरी छुप जाने दे
तू चांद बैरी छुप जाने दे
जिंद मेरिए
मो•रफी:-
हो तेरी चाल है नागन जैसी
तेरी चाल नागन जैसी
हो तेरी चाल है नागन जैसी
तेरी चाल है नागन जैसी
के जोगी तुझे ले जाएंगे
के जोगी तुझे ले जाएंगे
जिंद मेरिए.....।
आशा:-
जाए कहीं भी मगर हम सजना
जाए कहीं भी मगर हम सजना
यह दिल तुझे दे जाएंगे
यह दिल तुझे दे जाएंगे
जिंद मेरिये..
जिया बेकरार है आई बहार है आजा मोरे बालमा लिरिक्स
0 टिप्पणियाँ