Song lyrics in hindi Kitne sawan baras gaye

Song lyrics in hindi Kitne sawan baras gaye 

Kitne sawan baras gaye फ़िल्म "बीस साल बाद" का song lyrics in hindi में प्रस्तुत किया जा रहा है। हालांकि 1988 में प्रदर्शित फिल्म बीस साल बाद फिल्म की भव्यता को के मद्देनजर उतना करिश्मा नही कर पाई परंतु  बीस साल बाद का कितने सावन बरस गए मेरे प्यासे नैना तरस गए song lyrics ने लोकप्रियता अर्जित की जो आज भी प्रासंगिक है। 

लोग कितने सावन बीत गए सोंग लिरिक्स भी खोजते हैं, परंतु फिल्म बीस साल बाद का सोंग लिरिक्स कितने सावन बरस गए मेरे प्यासे नैना तरस गए, ही सही चुनाव है।  

Film Bees saal baad song kitne sawan baras gaye lyrics in hindi 

  • गीत:- कितने सावन बरस गए
  • फिल्म:- बीस साल बाद (१९८८)
  • गायक:- अनुराधा पौडवाल
  • गीतकार:- आनंद बख्शी
  • संगीतकार:- लक्ष्मीकांत प्यारेलाल 

Kitne sawan baras gaye Song lyrics hindi के Lyricist हैं आनंद बख्शी साहब। 

लक्ष्मीकांत प्यारेलाल की मशहूर संगीतकार जोड़ी ने संगीत निर्देशन किया किया कितने सावन बरस गए मेरे प्यासे नैना तरस गए लिरिक्स का। और तत्कालीन बेहद मशहूर अनुराधा पौडवाल ने गाया है hindi lyrics Kitne sawan baras gaye मेरे प्यासे नैना तरस गए। 

बात कितने सावन बरस गए लिरिक्स वाली फिल्म बीस साल बाद 1988 की प्रदर्शित फिल्म की भव्यता की करें, तो फिल्म में तत्कालीन जबरदस्त स्टार कास्ट को लिया गया मसलन मिथुन दा, डिंपल कपाड़िया, मीनाक्षी शेषाद्रि, अमजद खान, विनोद मेहरा, शक्ति कपूर आदि। 

फिल्म बीस साल बाद की कहानी को आप दिलीप कुमार वैजयंती माला (उड़ जब जब जुल्फें तेरी फेम) स्टारर मधुमति का रीमेक कह सकते हैं। पुनर्जन्म पर आधारित कहानी में आत्मा के तौर पर डिंपल कपाड़िया जिसके प्रेमी मिथुन चक्रवर्ती का पुनर्जन्म हो गया परंतु वह आज तक आत्मा रूप में भटक रही है। 

त्रिकोणीय प्रेम कथा पर आधारित बीस साल बाद में मीनाक्षी शेषाद्रि (दिल में हो तुम लिरिक्स) हालिया पत्नी हैं, और जिस तरह भूतिया फिल्मों में होता है पुरानी हवेलियों में जाना, वैसे वो दोनो जाते हैं। और फिर भूतनी बनी डिंपल कपाड़िया वहां होती है जो बीस साल बाद अपने प्रेमी मिथुन का इंतजार कर रही होती है। तब वह गाती है कितने सावन बरस गए मेरे प्यासे नैना तरस गए...बीस साल बाद... बीस साल बाद सोंग लिरिक्स हिंदी में।

कितने सावन बीत गए सोंग लिरिक्स लिखा हुआ मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म का

कितने सावन बरस गए मेरे प्यासे नैना तरस गए

कितने सावन बरस गए मेरे प्यासे नैना तरस गए

मेरे मन में बिरहा का गीत बन गयी आग आया है तू

बीस साल बाद बीस साल बाद

बीस साल बाद बीस साल बाद

कितने सावन बरस गए मेरे प्यासे नैना तरस गए

मेरे मनमें बिरहा का गीत बन गयी आग आया है तू

बीस साल बाद बीस साल बाद

आजा आजा आ……जा

मैं तेरी बिरहन हूं सजना मैं तेरी बिरहन हूं सजना

आ पहना दे मुझको कंगना

आ पहना दे मुझको कंगना

सुन ले मेरी दर्द भरी यह फ़रियाद आया है तू

बीस साल बाद बीस साल बाद

बीस साल बाद बीस साल बाद


दीपक टुटा ज्योत है बाकी

दीपक टुटा ज्योत है बाकी

मरके भी मेरी मौत है बाकी

मरके भी मेरी मौत है बाकी

मेरी चिता तू ही जला कर आज़ाद आया है तू

बीस साल बाद बीस साल बाद


आ तुझको कुछ याद दिलाऊ

आ तुझको कुछ याद दिलाऊ

बीते दिनों की बात सुनाऊ

बीते दिनों की बात सुनाऊ

एक था गुल इक बुलबुल इक सैयाद आया है तू

बीस साल बाद बीस साल बाद

कितने सावन बरस गए मेरे प्यासे नैना तरस गए

मेरे मन में बिरहा का गीत बन गयी आग आया है तू

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ