Chhota bachcha jaan ke na koi aankh dikhana re song lyrics hindi
Song Lyrics Hindi छोटा बच्चा जान के ना कोई आंख दिखाना रे डीबी डीबी डम डम की प्रस्तुति 1996 की मूवी मासूम से के सौजन्य से की जा रही है। Chhota bachcha jaan ke na koi aankh dikhana re song lyrics मासूम फिल्म की धड़कन है, तत्कालीन समय फिल्म से अधिक यह गाना लोकप्रिय हुआ।
Chhota bachcha jaan ke na koi aankh dikhana re song lyrics in hindi छोटे बच्चों के द्वारा दी गई चुनौती है कि भाई हमे छोटा समझ कर डराने की कोशिश न करें, वरना हम भी आपका नाच नचा देंगे। चलिए song lyrics hindi को जानकारी सहित पढ़े और एंजॉय करें।
Song Lyrics Hindi छोटा बच्चा जान के ना कोई आंख दिखाना रे song lyrics in English
- गीत:- छोटा बच्चा जान के ना कोई आंख दिखाना रे लिरिक्स
- फिल्म:- मासूम (१९९६)
- गायक:- आदित्य नारायण
- गीतकार:- आनंदराज आनंद
- संगीतकार:- आनंद राज आनंद
Chhota bachcha jaan ke na koi aankh dikhana re Singer name
Chhota bachcha jaan ke na koi aankh dikhana re Singer name Aaditya Narayan (आदित्य नारायण) जी हां! अपनी खनकदार आवाज और अनगिनत लोकप्रिय song lyrics hindi गाने वाले उदित नारायण! उदित नारायण के बेटे हैं आदित्य नारायण।
Chhota bachcha jaan ke na koi aankh dikhana re song lyrics in hindi
छोटा बच्चा जान के ना कोई आँख दिखाना रे
सहगान:-
टुपी टुपी टप टप
अकल का कच्चा समझ के हमको ना समझाना रे
सहगान:-
टुपी टुपी टप टप
भोली सूरत जान के हमसे ना टकराना रे
ना-धिन-धिना ना-धिन-धिना नाच नचा देंगे
छोटा बच्चा जान के ना कोई आँख दिखाना रे
टुपी टुपी टप टप
अकल का कच्चा समझ के हमको ना समझाना रे
टुपी टुपी टप टप
आदित्य:-
एक दिन दे के दो अठनियाँ माँ बोली जा ले आ धनिया (×२)
पैसे दे के दुकानदार से मैं बोला बाबु दे दो धनिया
बड़ा सा कागज़ दे कर उसमें रख दिया थोड़ा सा धनिया
मैं बोला बाबु बनिया
कागज़ बेच रहे या धनिया
कागज़ रखो बाजू में
धनिये को रखो तराज़ू में
सुन मेरी बात वो रहा न काबू में
सहगान:-
क्या बोला
आदित्य:-
बोला तुझको बताऊँ मैं
मैं भी कहाँ कम था मैंने भी कह दिया
बच्चे को ठगता है शोर मचाऊँ मैं
सहगान:-
उसके बाद हुआ क्या ये भी तो बतलाना रे
टुपी टुपी टप टप
टुपी टुपी टप टप
आदित्य:-
उसके बाद तो जैसे उसका मर गया नाना रे
बीच बजरिया गाया मैंने जब ये गाना रे
छोटा बच्चा जान के ना कोई आँख दिखाना रे
सहगान:-
टुपी टुपी टप टप
अकल का कच्चा समझ के हमको ना समझाना रे
सहगान:-
टुपी टुपी टप टप
आदित्य:-
किशन भैया किशन भैया
मेरे आम की गुठली गिर गई
आम को खा गुठली ना देख आगे चल पीछे ना देख (×२)
सीधा-सीधा चल वरना पाँव में फँस जाएगी रेत
सहगान:-
फिर क्या करेंगे जब घर जा के माँ ने मारा रे
चुप क्यों हो गए बोलो ना
आदित्य:-
सुन रे छोटू सुन रे हरिया
माँ होती ममता की नदिया
डांट के हमको खुद भी रोये
खाना दे बढ़िया से बढ़िया
माँ को जा के कभी सुनाना ना ये गाना रे
बच्चा बच्चा जान के ना कोई आँख दिखाना रे
सहगान:-
टुपी टुपी टप टप
टुपी टुपी टप टप
अकल का कच्चा समझ के हमको ना समझाना रे
सहगान:-
टुपी टुपी टप टप
टुपी टुपी टप टप....
👉Previous post Top 10 चुनौती पूर्ण सोंग लिरिक्स
जहां तेरी ये नजर है Song lyrics hindi फिल्म कालिया 1981
0 टिप्पणियाँ