Top10 songs lyrics Songs that reflect challenge in Hindi

Top10 songs lyrics Songs that reflect challenge in Hindi|10 गीत के बोल जो चुनौती दिखाते हैं 

Top 10 songs lyrics in hindi ऐसे गीत जो चुनौती (challenge) का प्रदर्शन करते हैं, अहसास कराते हैं।

अभिप्राय यह है कि यह song lyrics जीवन में गुनगुनाए ही नही जाते कुछ सोंग लिरिक्स छाती ठोककर गाए जाते हैं सम्पूर्ण आत्मविश्वास के साथ।

Top 10 चुनौती पूर्ण सोंग लिरिक्स हिंदी में|Top 10 song lyrics hindi 

चुनौती (Challenge) की अभिव्यक्ति करते Song Lyrics in hindi में टॉप 10 गीतों के बोल। गीत संगीत मनुष्य के पास अनमोल धरोहर है। यह अनमोल धरोहर से मनुष्य कई अलग अलग तरीकों से अपना मनोरंजन तो करता ही है साथ ही आम जीवन में भी प्रेषित करने की कवायद लगाता है।

Songs That Feel the Challenge lyrics in hindi|चैलेंज दिखाते सोंग लिरिक्स

गीत संगीत अथवा कहें सोंग लिरिक्स लिखकर और उसे उसके लिरिक्स के अनुसार सुरों में ढालने की दक्षता, विवेक मनुष्य के पास है। तभी तो इस अनमोल धरोहर की अलग अलग रूपों में अभिव्यक्ति करता है। मसलन उदासी के लिए Sad song lyrics प्यार की अभिव्यक्ति Love song lyrics प्रेम में ही दुनिया से बेखबर खुद में ही गुनगुनाते Romantic song lyrics उन्हीं में से आपके सम्मुख प्रस्तुत करते है चुनौती (Challenge) को दर्शाते गीत।

चुनौती दर्शाते song lyrics जो कुछ कर दिखाने की तमन्ना रखने वाले गाते हैं जैसे 

Kasam Paida Karne Wale Ki lyrics

1. गीत:- रुलाया है रुलाएंगे कसम पैदा करने वाले की

फिल्म:- कसम पैदा करने वाले की

फिल्म के मुख्य कलाकार हैं स्मिता पाटिल, मिथुन चक्रवर्ती

यह गीत इस बात के लिए है कि पिता के रूप में मिथुन और मां के रूप में स्मिता पाटिल को सताए जाने व पिता मिथुन की हत्या करने के बदले के रूप में उनका पुत्र मिथुन (डबल रोल) विलेन के लिए गाते हैं। उन्हें चुनौती देते हैं। और अधिक जाने 

Yamma yamma Shaan movie song lyrics hindi

2. यम्मा यम्मा यम्मा यम्मा ये खूबसूरत शमा बस आज की रात है जिंदगी कल हम कहां तुम कहां

फिल्म:- शान

फिल्म में नायक व नायिकाओं द्वारा विलेन को चुनौती की जितना हो सके आज इस खूबसूरत माहौल का आनंद ले लो कल का कोई पता नहीं कि आप और हम कहां होंगे? सोंग लिरिक्स सहित और अधिक जाने 

Bollywood Hindi Movie Quiz Online MCQ For You in hindi

Chale chalo lyrics from Lagaan-Aamir Khan

3. चले चलो चले चलो लिरिक्स...

फिल्म:- लगान 

15 जून 2001 में प्रदर्शित सुपरहिट मूवी लगान। जिसके बारे कहा जाता है कि 2001 में चीन में प्रदर्शित होने वाली यह पहली भारतीय फिल्म है।  

चले चलो song lyrics की बात करें तो आपको बता दें इस गाने की शूटिंग 50 डिग्री सेल्सियस तापमान में हुई थी।

अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करता व अपने मकसद को पूरा करने का चुनौतीपूर्ण गीत चले चलो को पढ़े लिरिक्स सहित और अधिक जाने 

Dilbar mere kab tak mujhe lyrics

4. दिलबर मेरे कब तक मुझे ऐसे ही तड़पाओगे मै आग दिल में...

फिल्म:- सत्ते पे सत्ता (किशोर दा)

एक प्रेमी का प्रेमिका को चैलेंज कि आप कब तक हमे नजरंदाज करती रहेंगी। हम भी वो हैं जो पत्थर को भी पिघला दें पानी में भी आग लगा दे। क्या यह challenge नही है? अधिक जाने

Zindagi har kadam ek nai jung hai lyrics from Meri Jung

5. जिंदगी हर कदम इक नई जंग है

फिल्म:- मेरी जंग

जिंदगी की समस्याओं को चुनौती। यह एकदम सत्य भी है कि शायद ही कभी किसी की जिंदगी पूर्णत आराम से, चैन से, सुकून से, बिना हाथ पैर हिलाए हर तरह से मजे में हो? मुझे तो नही लगता। 

एक कार्य से निजात पाओ दूसरा हाजिर। यह बिलकुल सत्य है जिंदगी हर कदम हर क्षण हमारे लिए जंग की भांति ही है। अब यह तो हम पर है कि इसे लेकर तकदीर का रोना लेकर बैठते हैं या इसे challenge करते हैं कि मुझे पता है जिंदगी इतनी आसान नहीं है इसमें जरूरतों के लिए लड़ना (मेहनत) ही पड़ता है। तो आओ समस्याओं मैं तुम्हे चैलेंज करता हूं क्योंकि मैं जानता हूं जिंदगी हर कदम एक नई जंग है, लेकिन मुझे यह भी यकीन है कि जीत जायेंगे हम यदि मेरी प्रेरणा में संग है। और अधिक जाने

6. लिरिक्स एक रावण को राम ने मारा एक रावण को...तेरी लंका आज उजाड़ुंगा

फिल्म:- चरणों कि सौगंध

गलत के प्रति गुस्सा और उसकी समाप्ति की चुनौती। सोंग लिरिक्स सहित अधिक जानकारी हेतू क्लिक करे

7. मार दिया जाए या छोड़ दिया जाए बोल तेरे साथ क्या सलूक किया जाए..

फिल्म:- मेरा गांव मेरा देश

चुनौती के साथ साथ दयाभाव का विकल्प भी। संपूर्ण लिरिक्स एवं दूसरी जानकारी हेतु क्लिक करें


8. गीत:- कहां राजा भोज कहां गंगू तेली....लिरिक्स

फिल्म:- दूल्हे राजा 

कादर खान गोविंदा की जुगलबंदी। कॉमेडी हो या गीत संगीत का मुकाबला गोविंदा कदर खान पूरी शिद्दत से अपनी उपस्थिति देते हैं। सोंग लिरिक्स सहित और अधिक जाने

9. Song Lyrics Hindi:- जहां तेरी ये नजर है मेरी जां मुझे खबर है

फिल्म:- कालिया (१९८१)

हीरो व विलेन की आंख मिचौली को पहचानने की चुनौती। अमिताभ और अमजद खान महारानी का हार चुराने जाते हैं। तो क्या? कौन जीतता है चोरी में? और अधिक जाने

10. गीत:- छोटा बच्चा जान के ना कोई आंख दिखाना रे...

फिल्म:- मासूम (1996) 

एक बच्चे की चुनौती। बड़ों, छोटा समझकर डराने धमकाने की चेष्टा न करो वरना नाच नचा देंगे। और जानने के लिए क्लिक तो करना ही होगा नाा

Top 10 best romantic song lyrics in hindi 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ